काले जादू के शक में 80 साल के आदिवासी की पीट-पीटकर हत्या

Webdunia
सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (15:36 IST)
अगरतला। त्रिपुरा में खोवाई जिले के मुंगियाकामी गांव में काले जादू के शक में ग्रामीणों ने 80 वर्ष के एक वृद्ध आदिवासी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मतृक का नाम लखनजय रियांग है।


रिपोर्टों के मुताबिक लखनजय का पड़ोसी हंसामन रियांग इस हत्या का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, दरअसल हंसामन की पत्नी की कुछ दिनों पहले अचानक मौत हो गई थी। ग्रामीणों के अनुसार स्थानीय मुद्दे को लेकर हंसामन की पत्नी का लखनजय से किसी मसले को लेकर विवाद हुआ था और थी कुछ घंटों बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई थी।

हंसामन को आशंका थी कि लखनजय ने उसकी पत्नी पर काला जादू किया था और इसी के चलते उसकी मौत हो गई थी। इसी संदेह के आरोप में 26 दिसंबर को स्थानीय लोगों ने पंचायत बुलाई जिसमें पीड़ित भी मौजूद था। बैठक में लखनजय पर काला जादू करके हंसामन की पत्नी को मारने का आरोप लगा, जिसके बाद गांववालों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

घटना के बाद पीड़ित का पुत्र उसे अस्पताल लेकर गया, जहां तीन दिनों तक वह जिंदगी और मौत से जूझता रहा और आखिरकार कल उसने अपना दम तोड़ दिया। पीड़ित के पुत्र ने मुंगाकामी पुलिस स्टेशन जाकर 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने हंसामन र, इंद्र कुमार मलसोम, ब्रजगोपाल को गिरफ्तार किया है।

बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। सूत्रों ने बताया कि हंसामन की पत्नी काफी समय से बीमार चल रही थीं जिसके कारण उसकी मौत हुई थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

हरदा में क्षत्रिय हॉस्टल में पुलिस के लाठीचार्ज मामले ने पकड़ा तूल, सीएम ने तलब की पूरी रिपोर्ट

Monsoon Session : 21 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, 8 नए विधेयक पेश करने की तैयारी में सरकार

स्पेन के मैड्रिड में इंवेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम में निवेशकों से बोले CM, MP में आपको मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

अगला लेख