Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार में चोरी के आरोप में भीड़ ने की युवक की पीट-पीटकर कर हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें Murder of Young man in Bihar
, मंगलवार, 11 सितम्बर 2018 (16:51 IST)
बिहार में एक बार फिर भीड़ का 'तालिबानी' चेहरा सामने आया है। सीतामढ़ी में भीड़ ने एक व्यक्ति को चोरी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या कर दी।


सीतामढ़ी के सहियारा थाना के सिंगरहिया गांव निवासी रुपेश को चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने पकड़ा और फिर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। जिस शख्स की हत्या की गई है वह सीतामढ़ी शहर से बहन का इलाज कराने के बाद वापस लौट रहा था। भीड़ ने उसे रीगा थाना के रमनगरा के किशनपुर मोड़ के पास पकड़ लिया। घटना तड़के चार बजे की है।

जानकारी के अनुसार लोगों ने चोरी के आरोप में उसकी पिटाई की। पिटाई से घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भेजा गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर अब तक पुलिस ने न तो कोई कार्रवाई की है और न ही पीड़ित के परिवार वालों ने ही कोई शिकायत दर्ज कराई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर मायावती ने साधा कांग्रेस पर निशाना