नागालैंड विधानसभा चुनाव : नेफियो रियो निर्विरोध जीते

Webdunia
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (18:40 IST)
कोहिमा। नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नेफियो रियो को विधानसभा क्षेत्र उत्तरी अंगामी-2 से निर्विरोध चुन लिए गए हैं। उनके खिलाफ मैदान में उतरे एकमात्र उम्मीदवार नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के चुपफो अंगामी ने नाम वापस लेने आखिरी दिन सोमवार को अपना नाम वापस ले लिया। इस तरह नेफियो रियो को निर्विरोध चुन लिया गया।


रियो ने कल अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चेचामा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता के लालच ने नागालैंड को बर्बाद कर दिया है। इससे नागालैंड और नागा लोगों की छवि खराब हुई है। भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनाव से पहले किए गए गठबंधन पर उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीपीपी, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और भाजपा के त्रिकोणीय गठबंधन का सुझाव दिया था।

उन्होंने अपने निर्विरोध चुने जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि वह इसके लिए चुपफो को धन्यवाद करते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा-एनडीपीपी का गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ अगली सरकार बनाएगा। रियो के निर्विरोध चुने जाने के बाद सीटों के समझौते के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी 20 सीटों पर और एनडीपीपी 39 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

रियो की जीत के बाद अब 27 फरवरी को होने वाले नागालैंड के 13वें विधानसभा चुनाव में कुल 195 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं। इसमें से एनपीएफ के 58, भाजपा के 20, एनपीपी के 25 और एडीपीपी के 39, कांग्रेस के 18, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के 13, लोजपा के 2, राकांपा के 6, आप के 3 और 11 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष बचे हैं। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मौसी बना रही थी इंस्टाग्राम के लिए रील, गंगा में डूब गई 4 साल की भानजी

CM सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किल, लोकायुक्त पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

सावधान! दुकानदार ने अंकल कहा तो भड़का ग्राहक, साथियों को बुलाकर कर दी पिटाई

योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाली महिला निकली मनोरोगी, पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा

यूपी, केरल और पंजाब में उपचुनाव की तारीख बदली, क्या है इस फैसले की वजह

सभी देखें

नवीनतम

कमला हैरिस के पैतृक गांव में उत्साह और उम्मीद का माहौल, लोग कर रहे जीत की कामना

कैसे एक्‍स पर एक मैसेज से पीएम मोदी ने कनाडा को दिखाई सख्‍ती, ट्रूडो को अच्छे से समझा दिया?

संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से, संविधान अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष आयोजन

दोस्‍तों ने दी जलते बम पर बैठने की चुनौती, कहा ऑटो दिलाएंगे, वो बैठ गया और फिर जो हुआ दिल दहल जाएगा

मध्यप्रदेश में सिविल सेवाओं में महिलाओं को अब मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण, मोहन कैबिनेट का फैसला

अगला लेख