बर्फीले पहाड़ पर एवलॉन्च का एक वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रहा है। इसे एक आइस क्लाइंबर ने शूट किया है। जमीन से 400 फुट की दूरी पर बर्फ के पहाड़ पर चढ़ते हुए अचानक आए बर्फ के तूफान में फंसा ये शख्स कैसे अपनी जान बचाता है इसे इस रोमांचक वीडियो में देखा जा सकता है।
निस्की ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि अकेले पहाड़ पर चढ़ते हुए मैने जिंदगी की सबसे मुश्किल चढ़ाई की है। मैंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी ताकि इस बर्फीले तूफान में अपने टूल को मजबूती के साथ पकड़ा रह सकूं।
निस्की के मुंह पर बर्फ के थपेड़े लग रहे थे लेकिन वे घबराए नहीं बल्कि मजबूती के साथ अपने टूल को पकड़कर लटके रहे। एक सेकंड के लिए भी निस्की विचलित होते तो उनकी मौत निश्चित थी लेकिन निस्की ने बहादुरी के साथ बर्फीले तूफान का सामना किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।