परिवार और जातिवाद को छोड़ विकासवाद की राह पकड़े उप्र की जनता : मोदी

Webdunia
शुक्रवार, 22 जुलाई 2016 (16:29 IST)
गोरखपुर। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर निशाना साधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी ने शुक्रवार को सपा और बसपा दोनो को आड़े हाथ लेते हुए राज्य की जनता से  परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति को तिलांजलि देकर सिर्फ विकासवाद को अपनाने का  आहवान करते हुए केंद्र की तरह सूबे में भी भाजपा की सरकार बनाने का आहवान किया।
प्रधानमंत्री ने यहां एम्स का शिलान्यास और उर्वरक फैक्टरी के पुनरुद्धार कार्य की शुरुआत करने  के बाद आयोजित रैली में उत्तरप्रदेश की जनता को विकास का न्योता दिया और कहा कि बाकी  हर पार्टी की झोली भरने के बावजूद खाली हाथ बैठी जनता का भला केवल विकास से ही होगा।
 
उन्होंने कहा कि परिवार और जातिवाद की राजनीति बहुत हो चुकी। अपने-परायों का खेल बहुत  हो चुका। आपने हर किसी की झोली भरके देखा, क्या आपकी झोली भरी, नौजवानों, किसानों  का भला हुआ क्या?
 
मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है...। सोचिए, यह जातिवाद और परिवारवाद का जहर  यूपी का भला नहीं करेगा, सिर्फ विकासवाद ही आपका भला करेगा, विकास की राजनीति ही  आपका भला करेगी। मैं आपको विकास के लिए निमंत्रण देने आया हूं। जैसे मुझे आशीर्वाद  दिया, आगे भी दीजिए। जिस तरह दिल्ली में आपने आपके लिए दौड़ने वाली सरकार दी है, उसी  तरह उत्तरप्रदेश में भी आपके लिए दौड़ने वाली सरकार बनाइए।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की कोशिश यूरिया उत्पादन की ऐसी रणनीति बनाने की है  जिससे कि विदेश से यूरिया न लाना पड़े। 
 
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश में पहली बार खाद के दाम कम करने में सफल रही है। देश  में महंगाई की चर्चा स्वाभाविक होती है। अगर देश में टमाटर सब्जी का दाम बढ़ गया तो 24  घंटे सरकार की आलोचना करने वाले तैयार रहते हैं लेकिन अगर महत्वपूर्ण दाम कम हो जाएं  या फिर अहम फैसले हो जाएं तो उनकी बात नहीं होती।
 
मोदी ने कहा कि आज मुझे बताते हुए खुशी है कि हमारी सरकार की नीतियों के कारण,  भ्रष्टाचार खत्म करने के लगातार प्रयासों और किसानों की भलाई की चिंता के कारण हमारी  सरकार ने डीएपी खाद की कीमतों में प्रति टन ढाई हजार रुपए कमी करने में कामयाबी हासिल  की है। इससे पहले कभी किसी सरकार ने किसान को सस्ते में खाद देने की बात सोची तक  नहीं थी। यह पहली सरकार है जिसने इस दिशा में सोचा है। 
 
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की है। अगर एक बार  किसान इस योजना को अपनाएगा तो संकट की घड़ी में यह बीमा उसके काम आएगा। इस  योजना में कम से कम प्रीमियम और ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा। आजादी के बाद ऐसी  योजना किसानों के लिए पहली बार आई है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि दो साल अकाल के कारण वित्तीय संसाधनों पर बुरा असर पड़ने के  बावजूद उनकी सरकार ने किसानों के हजारों करोड़ रुपए के बकाया गन्ना मूल्य का 93 प्रतिशत  हिस्से तक का भुगतान कराया है। उत्तरप्रदेश सरकार से पूछता हूं कि जब केंद्र ने इतना किया  है तो वह 7 प्रतिशत बकाया क्यों रोके हुए है। उसे भी जल्द पूरा करे।
 
गोरखपुर में उर्वरक कारखाने के पुनरुद्धार कार्य को ‘बहुत बड़ा बदलाव’ करार देते हुए मोदी ने  कहा कि अब इस इलाके की अर्थव्यवस्था गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनेगी। इस कारखाने में  गैस से यूरिया बनेगा। गोरखपुर के हर घर में पाइपलाइन से पानी की तरह गैस भी आएगी।
 
उन्होंने कहा कि यह पूरे पूर्वी उत्तरप्रदेश में औद्योगिक क्रांति का प्रारंभ हो रहा है। यह सिर्फ  कारखाने की योजना नहीं है। यह ऐसी विजय यात्रा का शिलान्यास हुआ है, जो गरीबी को  परास्त करेगी, बेरोजगारी खत्म करेगी और विनाश को रोककर विकास की तरफ ले जाएगी।  (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: उत्तर भारत में धुंध का असर, दिल्ली से आगरा तक कोहरे ने बढ़ाई परेशानी

भारत ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, राजनाथ ने दी बधाई

किसान को फिर मिला हीरा, 3 माह पहले भी मिला था 16.10 कैरेट का हीरा

सड़क चौड़ीकरण के लिए हटाई माधवराव सिंधिया की प्रतिमा, 4 अधिकारी निलंबित

मेमोरी लॉस पर कंगना रनौत का राहुल गांधी पर पलटवार, बंटोगे तो कटोगे पर क्या बोली मंडी सांसद

अगला लेख