केप केनेवेरल (फ्लोरिडा)। पिछली आधी सदी में किए गए सभी 420 स्पेस वॉक में पुरुष किसी न किसी रूप में शामिल रहे हैं। लेकिन शुक्रवार को स्पेस वॉक संख्या 421 के साथ ही यह बदल जाएगा और इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब सिर्फ महिलाएं स्पेस वॉक करेंगी।
नासा की अंतरिक्ष यात्रियों क्रिस्टीना कोच और जेसिका मीर नई इबारत लिखेंगी जहां सिर्फ महिलाएं स्पेस वॉक करेंगी। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में मौजूद सभी 4 पुरुष भीतर ही रहेंगे जबकि कोच और मीर टूटे हुए बैटरी चार्जर को बदलने के लिए केंद्र से बाहर अंतरिक्ष में चहलकदमी करेंगी।
बैटरी चार्जर उस वक्त खराब हो गया था, जब कोच और चालक दल के एक पुरुष सदस्य ने पिछले हफ्ते अंतरिक्ष केंद्र के बाहर नई बैटरियां लगाई थीं। नासा ने इस समस्या को ठीक करने के लिए बैटरी बदलने के बाकी काम स्थगित कर दिया और महिलाओं के नियोजित स्पेस वॉक को आगे बढ़ा दिया था।