दूसरे दलों से हटकर है आम आदमी पार्टी : केजरीवाल

Webdunia
गुरुवार, 1 सितम्बर 2016 (21:19 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीडी प्रकरण में अपने महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को बर्खास्त किए जाने के बाद आज कहा कि आम आदमी पार्टी एक ‘अलग हटकर’ पार्टी है। इसके साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपी शीर्ष नेताओं को ‘बचाने पर’भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोला।
कुमार को बर्खास्त किए जाने के एक दिन बाद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में जोर देकर कहा कि पार्टी के नियम कायदों को भूलने से तो अच्छा वह मरना या पार्टी को भंग करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि यह नियम खुद उन पर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी लागू होता है।
 
मुख्यमंत्री ने सीडी प्रकरण को लेकर कहा कि ‘इस तरह के लोग’ पार्टी में थे, इससे उन्हें दु:ख पहुंचा है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि आप ने अपराध को ‘छिपाने’ की कोशिश नहीं की।
 
उन्होंने कहा, ‘संदीप कुमार ने पार्टी को धोखा दिया है, उन्होंने आप के आंदोलन समेत आप में भरोसा जताने वाले देशभर के सभी लोगों को धोखा दिया है। हम अपने मूलभूत मूल्यों के साथ समझौता कभी भी नहीं करेंगे। गलत काम को बर्दाश्त करने के बजाए हम मर जाना पसंद करेंगे, पार्टी को बंद करना या खत्म करना पसंद करेंगे।’ 
 
इस बात को स्वीकार करते हुए कि घटना से लोगों के मन में पार्टी की छवि खराब हो सकती है, केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को जो चीज दूसरे दलों से अलग बनाती है, वह यह है कि यह तुरंत कार्रवाई करने से नहीं हिचकती और यह इस तथ्य से पता चलता है कि ‘चार लोग’ बिना देरी के निलंबित किए जा चुके हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘जब भी हमें किसी गलत चीज का सबूत मिलता है तो हम किसी को नहीं बख्शते और तुरंत कार्रवाई करते हैं, जो दूसरे दलों में नहीं होता।’ (भाषा)
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

भाजपा का आरोप, स्वाति मालीवाल का चरित्र हनन कर रही है AAP

अभिजीत गंगोपाध्याय को महंगी पड़ी ममता पर टिप्पणी, 24 घंटे नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार

2 करोड़ की कार से रईसजाने ने ली 2 होनहार इंजीनियरों की जान, निबंध लिख मिली जमानत, लोग बोले ये कैसा न्याय?

संजय राउत का बड़ा आरोप, निर्वाचन आयोग भाजपा की विस्तारित शाखा

संस्कृत से कैसे विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है भारत, चुनाव में क्यों नहीं होती इस पर बात?

अगला लेख