Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

21 मंत्रियों के साथ आज शपथ लेंगे नवीन पटनायक, नई सरकार में होंगे 10 नए चेहरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें 21 मंत्रियों के साथ आज शपथ लेंगे नवीन पटनायक, नई सरकार में होंगे 10 नए चेहरे
, बुधवार, 29 मई 2019 (08:17 IST)
भुवनेश्वर। नवीन पटनायक और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी आज सुबह साढ़े दस बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सिफारिश पर मंगलवार को 11 विधायकों को कैबिनेट मंत्री एवं नौ को राज्य मंत्री नियुक्त किया।
 
राजभवन की ओर से दी गई सूचना में कहा गया है कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी एक्जिविशन ग्राउंड में कल सुबह साढ़े दस बजे आयोजित कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
 
पटनायक के नये मंत्रिमंडल में परमानंद नायक, टुकुनी साहू, समीर दास, नवकिशोर दास, पद्मिनी दियान, रघुनंनदन दास, दिव्यशंकर मिश्र, जगन्नाथ सड़ाका, ज्योतिप्रकाश पाणिग्रही और तुसारकांती बेहरा के रूप में दस नए चेहरे होंगे।
 
रणेंद्र प्रताप स्वैन, विक्रम केशरी अरुखा, प्रफुल्ल मलिक, निरंजन पुजारी, पद्मनाभ बेहरा, प्रताप जेना, अरूण कुमार साहू, सुदाम मरांडी, सुशांत सिंह, नविकिशोर दास और टुकनी साहू को कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया है।
 
वहीं अशोक चंद्र पांडा, समीर रंजन दास, ज्योति प्रकाश पाणिग्रही, दिव्यशंकर मिश्र, प्रेमानन्द नायक, रघुनंदन दास, पद्मिनी दियान, तुसारकांती बेहरा और जगन्नाथ सड़ाका राज्य मंत्री होंगे। 
 
सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री एस एन पात्रो को ओडिशा विधानसभा का नया अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की संभावना है। वहीं प्रमिला मलिक को सरकारी की मुख्य सचेतक नियुक्त किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीएसटीएन मुफ्‍त में दे रहा है यह सॉफ्‍टवेयर, 80 लाख छोटे उद्यमियों को होगा बड़ा फायदा