बालेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर बुधवार को यहां अंडे फेंके गए। हालांकि, अंडे उन्हें न लगकर पोडियम के पास खड़े अन्य लोगों को लगे। पुलिस ने इस मामले में भाजपा कार्यकर्ता की पत्नी समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	 
	बालेश्वर जिले के भोगराय ब्लॉक में तलसारी बीच फेस्टिवल के उद्घाटन के दौरान यह हमला हुआ। पुलिस अधीक्षक नीति शेखर ने बताया कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमने एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है।
 
									
										
								
																	
	 
	अधिकारी ने बताया कि महिला अपने बैग में अंडे रखकर लाई थी और उन्हें बेरीकेड से फेंक रही थी। उससे पूछताछ की जा रही है।
 
									
											
							                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	महिला की पहचान भाजपा के कार्यकर्ता के तौर पर हुई है और उसने पटनायक की ओर अंडे अपने पति को हिरासत में लिए जाने के विरोध में फेंके। जिले में मुख्यमंत्री के आने से पहले उसके पति को हिरासत में ले लिया गया था।(भाषा)