छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बस में लगाई आग

Webdunia
मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (23:28 IST)
सांकेतिक फोटो

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने यात्री बस में आग लगा दी है। इस घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के उसूर गांव के करीब नक्सलियों ने यात्री बस में आग लगा दी है।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को बीजापुर जिला मुख्यालय से उसूर गांव के लिए एक निजी यात्री बस रवाना हुई थी। बस जब उसूर के करीब थी तब लगभग आठ नक्सलियों ने बस को रोक लिया। इस दौरान बस में लगभग 35 यात्री सवार थे। नक्सलियों ने यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया और बस में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे। बाद में जब घटना की जानकारी मिली तब पुलिस दल को घटनास्थल के ​लिए रवाना किया गया।

पुलिस दल लगातार क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर है। अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले में एक अन्य घटना में नक्सलियों ने 52 वर्षीय ग्रामीण की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ग्रामीण आयतु हेमला का शव बरामद किया है।

पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने इस महीने की तीन तारीख को बड्डेपारा गांव से हेमला और एक अन्य ग्रामीण का अपहरण कर लिया था। मंगलवार को हेमला का शव उसके गांव के करीब के जंगल में बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने हेमला पर पुलिस के लिए मुखबिरी का आरोप लगाया था और उसे उसके एक अन्य साथी के साथ जंगल की ओर ले गए थे। बाद में अन्य ग्रामीण को रिहा कर दिया गया। पुलिस ने हेमला के मुखबिर होने से इंकार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिलों और राजनांगदगांव जिले की 18 विधानसभा सीटों के लिए इस महीने की 12 तारीख को मतदान होगा। वहीं 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा।

राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है। पुलिस दल लगातार इस संबंध में बैनर और पोस्टर बरामद कर रहा है। राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए बड़ी संख्या में पुलिस दल को तैनात किया गया है। पुलिस दल क्षेत्र में लगातार गश्त में है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख