गया। बिहार में गया के मोनबार गांव में रविवार को नक्सलियों ने 4 लोगों की हत्या कर दी। नक्सली मोनबार में रहने वाले सरयू सिंह भोक्ता के घर में घुसे और उनके 2 बेटों और 2 बहुओं को मारकर फंदे से टांग दिया।
इसके बाद उन्होंने गांव में ही एक घर को बम से उड़ा दिया और मोटरसाइकिल में आग लगा दी। घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में गया के ही डुमरिया में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए थे। कहा जा रहा है कि ग्रामिणों की हत्या हमले का बदला लेने के लिए ही की गई।
नक्सलियों ने उस समय पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के लिए इस परिवार को ही जिम्मेदार माना था। माओवादियों ने वारदातस्थल पर पर्चा लगाकर कहा है कि इंसानियत के हत्यारे, गद्दारों और विश्वासघातियों को सजा ए मौत देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
शनिवार को ही महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने 26 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों में 50 लाख का इनामी मिलिंद तेलतुम्बडे भी शामिल था।