महिलाओं से छेड़छाड़ पर यह क्या बोल गए मंत्री, महिला आयोग नाराज...

Webdunia
मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (12:02 IST)
बेंगलुरु में नए साल के जश्न के दौरान महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ पर प्रतिक्रिया देना कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर को खासा महंगा पड़ गया। इस टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है। साथ ही आयोग ने उनसे ऐसे बयान पर देश की महिलाओं से माफी मांगने को कहा है।
 
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि गृहमंत्री द्वारा ऐसा बयान कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। मैं इस मंत्री से सवाल करना चाहती हूं कि क्या भारतीय पुरुष इतने गिरे हुए और कमजोर हैं कि किसी समारोह के दौरान महिलाओं को पश्चिमी कपड़ों में देखकर बेकाबू हो जाते हैं। मंत्री को देश की महिलाओं से माफी मांगकर इस्तीफा दे देना चाहिए।
 
ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि हम (घटना को लेकर) सकते में हैं। हमने इस पर स्वत: संज्ञान लिया और यही हमने गृहमंत्री, प्रदेश पुलिस प्रमुख और मुख्य सचिव को भी भेजा है।
 
बेंगलुरु में नए साल के जश्न के दौरान महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को कहा था कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान ऐसी घटनाएं होती रही हैं। उनके इस बयान से विवाद पैदा हो गया है।  
 
उल्लेखनीय है कि घटना तब हुई जब जश्न के दौरान 1500 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे और उनकी मौजूदगी को ठेंगा दिखाते हुए हुड़दंगियों ने महिलाओं को छूना और उन पर भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया।  
 
परमेश्वर ने कहा कि बेंगलुरु शहर पूरी तरह 'सेफ' है और ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं।   
 
हमने 25 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाए हैं और उसकी जांच होगी। बेंगलुरु सुरक्षित है, ऐसी घटना हुई इसका मतलब यह नहीं है कि यह शहर सेफ नहीं है। हमारे अधिकारी दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी घटना दोबारा न हो, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है। नए साल और क्रिसमस पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। हम काफी अहतियात बरतते हैं।
Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख