Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बेंगलुरु महानगर पालिका की अनूठी योजना, नववर्ष की घड़ी में जन्म लेने वाले बच्चे बनेंगे करोड़पति

हमें फॉलो करें बेंगलुरु महानगर पालिका की अनूठी योजना, नववर्ष की घड़ी में जन्म लेने वाले बच्चे बनेंगे करोड़पति
, सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (23:03 IST)
बेंगलुरु। पुराने वर्ष की विदाई और नववर्ष के आगमन की घड़ी में ठीक रात्रि 00.00 बजे जन्म लेने वाले बच्चों के लिए सबसे अच्छा दिन होगा, जब वे घर लौटेंगे तो उन्हें 1 करोड़ रुपए का चेक उपहारस्वरूप मिलेगा।
 
 
बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) 'पिंक बेबी' स्कीम के तहत पिछले वर्ष की भांति इस बार भी ठीक नववर्ष लगते ही जन्म लेने वाले बच्चों को यह सौगात देगा। इसका लाभ हालांकि बीबीएमपी अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को ही मिलेगा, जहां सभी तरह के इलाज और चिकित्सा खर्च मुफ्त में हैं।
 
पिछले वर्ष इस अस्पताल में एक ही समय पर 2 बच्चियों ने जन्म लिया था जिससे यह राशि दोनों को साझा कर दी गई थी। इस बीच बीबीएमपी अस्पताल में पहले से भर्ती गर्भवती महिलाएं आधी रात को बच्चे के जन्म होने की उम्मीद कर रही हैं।
 
बीबीएमपी अधिकारियों के मुताबिक बच्चे का जन्म सामान्य प्रसव के जरिए होना चाहिए तथा शल्य अथवा अन्य कृत्रिम प्रक्रिया इनाम का आधार नहीं हो सकती। बीबीएमपी की मेयर गंगाम्बिके मल्लिकार्जुन ने बताया कि 'पिक बेबी' स्कीम के तहत बीबीएमपी के बजट में 1.24 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशखबर... जीएसटी दर घटने से नए साल से 23 वस्तुएं होंगी सस्ती