कश्मीर के पूर्व DSP दविंदर का करीबी आतंकवादी गिरफ्तार

Webdunia
गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (15:52 IST)
श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पूर्व पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दविंदर सिंह से जुड़े एक मामले में गुरुवार को एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार किया। डीएसपी को कश्मीर घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के आतंकवादियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में मदद करने के दौरान पकड़ा गया था। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने कथित आतंकवादी तारिक अहमद मीर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि मीर कथित रूप से आतंकवादियों को रसद सहायता प्रदान करता था और दविंदर सिंह के संपर्क में था, जिसकी आतंकवादियों के साथ संबंधों की जांच की जा रही है।
 
उन्होंने बताया कि मीर से पूछताछ की जा रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। दविंदर की गिरफ्तारी के बाद से घाटी में एनआईए बहुत सक्रिय है। डीएसपी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 280 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 जनवरी को दो हिज्बुल कमांडर नावेद बाबू और रफी अहमद सहित तीन लोगों को जम्मू ले जाने के दौरान गिरफ्तार किया था।
 
गिरफ्तारी के बाद घाटी में उसके आवासों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई छापे मारे लेकिन, शुरुआती जांच के बाद यह मामला एनआईए को सौंप दिया गया। जांच एजेंसी ने अब तक घाटी भर में कई छापे मारे हैं और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। एनआईए ने अब तक कश्मीर घाटी में एक पिता-पुत्री और एक पिता-पुत्र की जोड़ी सहित 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
राष्ट्रीय एजेंसी ने इस मामले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे हैं, जिनमें दविंदर सिंह का इंद्रानगर और पुलवामा स्थित निवास भी शामिल हैं। एनआईए ने 18 मार्च को एक छापे के दौरान एक सैंट्रो कार जब्त की, जो श्रीनगर के इंद्रानगर स्थित निवास के आंगन में खड़ी की गई थी। 
 
दविंदर सिंह श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के एंटी-हाइजैकिंग विंग में एक अधिकारी था और सुरक्षा अधिकारियों की उस टीम का भी हिस्सा था, जिसने फरवरी में कश्मीर के दौरे पर आए अमेरिकी राजदूत सहित विदेशी राजदूतों के एक समूह की अगवानी की थी और सुरक्षा मुहैया कराई थी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

NCB को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध दवा गिरोह का भंडाफोड़, 20 करोड़ रुपए की दवाएं जब्‍त

प्रदेश में ड्रोन से डर फैलाया तो नहीं बख्शे जाएंगे, CM योगी ने दिए सख्त एक्शन के आदेश

UP : भोगनीपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, क्योंटरा गांव जलमग्न, छतें बनीं अस्थाई घर

UP के 14 जिले बाढ़ की चपेट में, 80 हजार लोग प्रभावित, प्रशासन अलर्ट

तेजस्वी यादव के EPIC नंबर पर बवाल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा Voter ID Card

अगला लेख