निम पर्वतारोहियों ने किया कमाल, माणा में 11 अनचढ़ी और अनाम चोटियों पर फतह पाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 (12:01 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया के नेतृत्व में 20 पर्वतारोहियों के एक दल ने माणा के सीमांत क्षेत्र में 8 दिनों में 11 अनचढ़ी और अनाम चोटियों पर फतह हासिल की है। पर्वतारोहण के क्षेत्र में यह एक नया इतिहास है।
 
निम के रजिस्ट्रार प्रवीण कुमार ने बताया कि कर्नल भदौरिया के नेतृत्व में दल ने बहुत बारीकी से अपनी चढ़ाई की योजना बनाई ताकि खराब मौसमी दशाओं जैसे तेज हवाओं, बर्फवारी और तापमान में उतार-चढ़ाव से उनका अभियान प्रभावित न हो।
 
उन्होंने बताया कि दल ने 6000 मीटर से ऊंची 5 चोटियों पर केवल 8 घंटे में चढ़ाई की जबकि सभी 11 चोटियों पर फतह पाने में उन्हें आठ दिन लगे। पर्वतारोहण के इतिहास में ये दो नए रिकॉर्ड हैं।
 
कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल टीम के तकनीकी कौशल और शारीरिक फिटनेस बल्कि उनके उल्लेखनीय ‘टीम वर्क’ और दृढ़ संकल्प को भी दर्शाती है।
 
चमोली जिले में भारत-चीन सीमा के पास उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित माणा लंबे समय से साहसिक गतिविधियों के प्रति लोगों को आकर्षित करता रहा है। हालांकि, क्षेत्र के ऊबड़-खाबड़ और विषम होने के कारण पहले इन चोटियों पर कभी भी चढ़ाई नहीं की गई थी।
 
उन्होंने कहा कि यह अभियान कई कारणों से महत्वपूर्ण है। इसने माणा क्षेत्र की अब तक दुनिया के लिए अंजान रही सुंदरता को प्रदर्शित किया, भारत की पर्वतारोहण विरासत में एक गौरवपूर्ण अध्याय जोड़ा और नए पर्वतारोहियों के लिए भी यह प्रेरणा का काम करेगी।
 
निम के एक अधिकारी ने बताया कि चोटियों के सीमांत क्षेत्र में स्थित होने के कारण संबंधित मंत्रालयों से अनुमति ली गयी और उसके बाद इस जानकारी को साझा किया गया।
 
कैप्टन जी संतोष कुमार, प्रशिक्षक राकेश राणा, विनोद गुसाईं, सौरव सिंह, अनूप पंवार, हजारी लाल, बहादुर पान, रविंद्र सिंह, अजीत रावत, नवप्रभात, हिमांशु जोशी, पंकज पंवार, मुनेंद्र राणा और सूर्या रावत भी दल में शामिल थे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री विजय शाह पर साधा निशाना, बोले- आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत

अगला लेख