नीतीश का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा

Webdunia
सोमवार, 18 अप्रैल 2016 (01:08 IST)
पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस की डुब रही नाव पर सवार होकर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जो कभी पूरा होने वाला नहीं है। 
भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कुमार के गैर संघवाद की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यहां कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय स्तर पर सफाया हो चुका है। कर्नाटक को छोड़कर किसी भी बड़े राज्य में अब कांग्रेस की सरकार नहीं है। 
 
मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद केरल और असम में भी जल्द ही कांग्रेस सत्ता से बाहर होने वाली है और इसके बाद उत्तर-पूर्व के कुछ सीमित हिस्से में इस पार्टी की सरकार रह जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का जो नारा दिया है उसे लोगों ने स्वीकार कर लिया है और अब यह साकार होने जा रहा है।
 
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वहीं दूसरी ओर भाजपा का प्रभाव राष्ट्रीय स्तर पर हाल के वर्षों में बढ़ा है। वर्तमान में भाजपा 14 राज्यों में सत्ता में है। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस मुक्त भारत से भाजपायुक्त भारत' की ओर जनता बढ़ रही है। कांग्रेस जैसी डूबते नाव पर सवार होकर कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना कभी पूरा होने वाला नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि कुमार बहुत ही छोटी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता हैं और ऐसी स्थिति में उनके प्रधानमंत्री बनने की संभावना बिलकुल नहीं है। कुमार का वही हाल होगा, जो एक समय पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, चंद्रशेखर और आईके गुजराल का हुआ था।
 
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुमार ने भाजपा के सहयोग से ही 17 वर्षों तक अपनी राजनीति को चमकाया है। भाजपा के समर्थन से कुमार तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री बन चुके हैं और अब उनका भाजपा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ बयान देना शोभा नहीं देता है।
 
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि आरएसएस एक सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था है। आरएसएस कोई राजनीतिक दल नहीं है जिसके खिलाफ कुमार बयान दे रहे हैं। यदि कुमार सोचते हैं कि आरएसएस के खिलाफ बयान देने से उन्हे कोई लाभ होगा तो यह उनका भ्रम है। 
 
डॉ. कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कुमार बिहार में हर मोर्चे पर विफल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद विधि-व्यवस्था चौपट हो गई है और पूरे राज्य में जल संकट व्याप्त है। इसे दूर करने के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। 
 
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महागठबंधन में कुमार के अलावा कई अन्य नेता भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कभी भी कुमार के प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं होने देंगे और कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना महज सपना ही रह जाएगा। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर से असम के सीएम गदगद, कहा- यह नया भारत है और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना जानता है

Operation Sindoor पर बोले पूर्व सेना प्रमुख शंकर रॉयचौधरी, लातों के भूत बातों से नहीं मानते

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

ऑपरेशन सिंदूर में 26 लोगों की मौत, पाकिस्तान के पंजाब में इमरजेंसी