नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात से गतिरोध होगा खत्म!

Webdunia
मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (23:20 IST)
पटना। बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की करीब 40 मिनट तक हुई बातचीत के बाद पिछले दस दिनों से बने गतिरोध के खत्म होने के आसार नजर आने लगे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी आज मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मध्यस्थ की भूमिका में नजर आए। 
 
चौधरी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा उनके बड़े भाई स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को लेकर मुख्यमंत्री के कक्ष में गए। कुछ देर के बाद ही स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव बाहर आ गए। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इसका ब्योरा तत्काल नहीं मिल सका है।
 
सूत्रों के अनुसार संभवत: उप मुख्यमंत्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों के संबंध में सफाई मुख्यमंत्री कुमार को सफाई दी है। उप मुख्यमंत्री श्री यादव के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पांच जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की थी और उसके बाद सात अगस्त को सीबीआई ने कई ठिकानों पर छापा मारा था। इसके बाद जदयू ने तेजस्वी यादव पर खुद को बेगुनाह साबित करने या पद छोड़ने का दबाव 
बनाया था।
 
इसके बाद से ही मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच दूरियां बढ़ गई थी और ऐसा बताया जाता है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और श्री तेजस्वी यादव के साथ मुख्यमंत्री की बातचीत भी बंद हो गई थी। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच गतिरोध को तोड़ने के लिए कांग्रेस की ओर से लगातार कोशिश हो रही थी, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी।
 
उधर जद यू ने पहले ही इस मामले में नरमी का संकेत देते हुए कहा था कि पार्टी ने उप मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग नहीं की थी बल्कि उनसे पार्टी की अपेक्षा थी कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों के संबंध में जनता के बीच सफाई दें। वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने साफ कहा था कि सिर्फ प्राथमिकी दर्ज होने के कारण उप मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देंगे। 
 
राजद प्रमुख ने कहा था कि जहां तक आरोपों का सवाल है वह इस मामले में सीबीआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष अपनी बात रखेंगे। वैसे सभी बातें जनता की जानकारी में है। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

टैरिफ का टेरर, धराशाही हुए दुनियाभर के शेयर बाजार, चीन ने बताया आर्थिक धौंस, ट्रंप बोले- फैसला वापस नहीं लूंगा

मध्यप्रदेश में OBC को 27 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

पटना में राहुल गांधी के जाते ही भिड़े कार्यकर्ता, सांसद अखिलेश ने मारा थप्पड़

UP : जेल में बंद मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजीटिव, छिड़ेगी जंग बच्चा प्रेमी साहिल का या सौरभ का

Waqf को लेकर CM उमर पर बरसीं महबूबा, बोलीं शर्म की बात है कि...

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह का दावा, 3 और समूहों ने हुर्रियत से खुद को अलग किया

LIVE: कोतवाली पहुंचे संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क, कहा जांच में सहयोग करूंगा

क्‍या शेख हसीना की बांग्‍लादेश वापसी होगी, क्‍या है बयान के मायने, छलका परिवार के लिए दर्द?

खरगे का दावा, RSS की विचारधारा के खिलाफ थे सरदार पटेल

क्या ट्रंप ने भारत को लेकर झूठ बोला था, US पर कितना टैरिफ लगाता है India

अगला लेख