Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

असम की कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का शव मिला

Advertiesment
हमें फॉलो करें assam rescue operation

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 11 जनवरी 2025 (10:32 IST)
assam coal mine : असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का शव शनिवार को बचाव अभियान के दौरान बरामद किया गया। अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं। पहला शव बुधवार को खदान से निकाला गया था। दोनों मजदूर उन नौ मजदूरों में शामिल थे जो सोमवार को उमरंगसो स्थित खदान में अचानक पानी भर जाने के कारण फंस गए थे।
 
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान आज सुबह फिर से शुरू हुआ और फंसे हुए मजदूरों की तलाश के छठे दिन एक और शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान दीमा हसाओ के कलामाटी के एक गांव के निवासी 27 वर्षीय लिजेन मगर के रूप में हुई है। नेपाल के रहने वाले एक मजदूर का शव पहले ही बरामद किया जा चुका है।
 
अधिकारी ने बताया कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और कोल इंडिया द्वारा लाई गई विशेष मशीनों से 340 फुट गहरी खदान से पानी निकालने का काम किया जा रहा है।
 
खदान में अभी भी 7 मजदूर फंसे हुए हैं। इन्हें निकालने के लिए नौसेना, थल सेना और वायुसेना की टीमों के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन भी जुटा हुआ है। खदान के अंदर का पानी पूरी तरह से काला हो गया है। इस वजह से वहां रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: राजस्थान में मिला पहला HMPV संक्रमित, देशभर में कुल 14 मामले