Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोटा में एक और छात्रा ने दी जान, 8 माह में 23 सुसाइड

Advertiesment
हमें फॉलो करें sucide
, बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (12:08 IST)
Rajasthan Kota news : राजस्थान में कोटा के विज्ञान नगर इलाके में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही झारखंड की एक छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिछले 8 माह में 23 छात्रों ने जान दे दी। पिछले साल इस शहर में 15 छात्रों ने आत्महत्या की थी।
 
पुलिस ने मृतक छात्रा की पहचान ऋचा सिन्हा (16) के रूप में की है। वह नीट की तैयारी कर रही थी। पुलिस के अनुसार छात्रा मंगलवार देर रात अपने छात्रावास के कमरे में लटकी हुई पाई गई।
 
विज्ञान नगर पुलिस थाने के उप-निरीक्षक के सहायक अमर चंद ने कहा, पुलिस को एक निजी अस्पताल द्वारा मंगलवार रात करीब 10.30 बजे छात्रा की मौत की खबर मिली।
 
उन्होंने बताया कि ऋचा सिन्हा झारखंड के रांची की रहने वाली थी और वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी। वह इस साल की शुरुआत में कोटा आई थी और यहां के एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था। छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारण की जांच कर रही है।
Edited by  : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोपाल में सीधी जैसा पेशाब कांड, भाजपा कार्यकर्ता पर कोटवार से मारपीट और दरिंदगी का आरोप