Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

हमें फॉलो करें गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
, शुक्रवार, 5 जून 2020 (12:13 IST)
पालक्कड़। केरल में एक गर्भवती जंगली हथिनी की मौत के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। राज्य वन विभाग ने ट्वीट किया कि केएफडी (केरल वन विभाग) ने हथिनी की मौत मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस घटना की देशभर में व्यापक स्तर पर आलोचना की गई थी।
वन विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को बताया था कि हथिनी की मौत की घटना के संबंध में 3 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और 2 अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है। ऐसा संदेह है कि 15 वर्षीय हथिनी ने पटाखों से भरा अन्नानास खा लिया, जो उसके मुंह में फट गया जिसके 1 सप्ताह बाद 27 मई को वेलियार नदी में उसकी मौत हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : SSB अधिकारी की कोरोना से मौत, CAPF में अब तक 9 कर्मियों की मौत