रिश्वत के आरोपों से घिरी सरकार बचाने में नाकाम रहे चांडी

Webdunia
गुरुवार, 19 मई 2016 (17:00 IST)
तिरुअनंतपुरम। केरल में भ्रष्टाचार तथा आरोप-प्रत्यारोपों के बीच घिरी कांग्रेस सरकार अपने लोकप्रिय नेता ओमान चांडी की छवि बचाने में भी नाकाम रही और जनता ने परंपरा को कायम रखते हुए वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) को 5 साल के अंतराल के बाद फिर से सत्ता की चाबी सौंप दी।

चांडी सरकार इस बार रिश्वत मामला और सोलर घोटाले जैसे कई आरोपों के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी, जहां 72 वर्षीय मुख्यमंत्री खुद कुछ निजी आरोपों का सामना कर रहे थे।
 
मुख्यमंत्री ने हालांकि दावा किया था कि जनता के बीच उनका व्यापक जनाधार, वर्ष 2013 में यूएनडीपी द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाना और उनकी सरकार की कई विकास पहलों के चलते वे चुनावी समंदर में पार्टी की नैया पार लगा ले जाएंगे लेकिन जनता-जनार्दन ने उनके भ्रम को तोड़ दिया।
 
कुशल राजनीतिक कारीगर माने जाने वाले चांडी ने कई मामलों में पार्टी आलाकमान की आपत्तियों को खारिज करते हुए विधानसभा चुनाव के लिए स्वयं उम्मीदवारों का चयन किया था जिनमें उनकी कैबिनेट के कुछ 'दागी' मंत्री भी शामिल थे।
 
वे प्रदेश में कांग्रेस के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो अपना कार्यकाल पूरा करने में सफल रहे। हालांकि 140 सदस्यीय विधानसभा में वे 2011 में 72 सदस्यों के साथ काफी कम बहुमत से सत्ता में आए थे।
 
करीबियों के बीच 'कुंजूंजु' नाम से पुकारे जाने वाले चांडी ने कोच्चि मेट्रो, प्रस्तावित विझगम कंटेनर टर्मिनल और कन्नूर हवाई अड्डा परियोजनाओं पर काफी काम किया और दूसरी बार बतौर मुख्यमंत्री यह उनके कार्यकाल की मुख्य उपलब्धियां रहीं।
 
इसमें यह बात रेखांकित करने वाली है कि चांडी ने अपने कार्यालय की 24 घंटे वेबकास्टिंग की अनुमति दी और उनका कहना था कि आम जनता को यह जानने का अधिकार है कि उनके मुख्यमंत्री किस समय क्या कर रहे हैं।
 
उन्होंने 31 अगस्त 2004 से 17 मई 2006 और 18 मई 2011 से 2016 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है और एलडीएफ के सत्ता में रहने के दौरान वे विपक्ष के नेता पद पर भी रहे।
 
चांडी ने कभी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा और न ही राज्यसभा में जाने की इच्छा जताई। हमेशा उन्होंने अपने गृह राज्य को ही प्राथमिकता दी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फिर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, जानें क्यों खारिज हो गया प्रस्ताव, क्या बोले केजरीवाल

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन के घर पत्थरबाजी, JAC नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप, अभिनेता ने क्या कहा

CPIM नेता का आरोप, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अल्पसंख्यक सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन से जीते

GST चोरी करने वाले झट से पकड़े जाएंगे, 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम से रखी जाएगी नजर

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Pollution : दिल्ली में एक बार फिर गंभीर हुआ प्रदूषण, 400 के पार पहुंचा AQI, तापमान में भी वृद्धि

MPPSC छात्रों की CM मोहन यादव से मुलाकात, मांगों के निराकरण के निर्देश, कहा- जल्द जारी होगी भर्ती

केन-बेतवा लिंक परियोजना से हर खेत तक पहुंचेगा पानी, निवाड़ी में बोले CM मोहन यादव

हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में मुख्य वक्ता होंगी नीता अंबानी, भारत की वैश्विक शक्ति पर करेंगी संबोधित

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फिर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, जानें क्यों खारिज हो गया प्रस्ताव, क्या बोले केजरीवाल

अगला लेख