Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चेन्नई नगर निगम ने होर्डिंग हटाने का दिया आदेश, मुंबई की घटना के बाद उठाया कदम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ordered to remove hoardings in Chennai

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चेन्नई , शुक्रवार, 17 मई 2024 (23:54 IST)
Ordered to remove hoardings in Chennai : मुंबई में होर्डिंग गिरने की घटना में 16 लोगों की मौत के बाद वृहतर चेन्नई नगर निगम के आयुक्त डॉ. जे. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को निकाय अधिकारियों को महानगर में सभी अवैध होर्डिंग हटाने और स्वीकृत होर्डिंग की संरचनात्मक स्थिरता का ब्योरा तैयार करने का निर्देश दिया।
नगर निकाय पहले ही 460 अवैध होर्डिंग हटा चुका है : उन्होंने कहा कि नगर निकाय जारी अभियान के तहत पहले ही 460 अवैध होर्डिंग हटा चुका है और अधिकारियों से ऐसे असुरक्षित होर्डिंग की पहचान करने के लिए कहा गया है जो लोगों के जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। राधाकृष्णन ने कहा कि अधिकारियों को सभी अवैध होर्डिंग हटाने और अन्य की संरचनात्मक स्थिरता का तुरंत ब्योरा तैयार करने को कहा गया है।
आयुक्त ने कहा कि नए होर्डिंग लगाने के आवेदनों पर निर्णय मौजूदा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्त होने के बाद लिया जाएगा। मुंबई के घाटकोपर में 13 मई को एक बड़े होर्डिंग के गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई थी और 75 अन्य घायल हो गए थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा केस में TMC नेताओं के यहां छापेमारी, CBI को 6 आरोपियों की तलाश