पाक जेल से बेटे को छुड़ाने की माता-पिता की कोशिश विफल

Webdunia
सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (12:38 IST)
अमृतसर। कैद की सजा पूरी करने के बाद भी पाकिस्तानी जेल में बंद अपने बेटे को छुड़ाने के लिए संघर्षरत मुंबई के एक दंपति को सोमवार को उस समय मायूसी हाथ लगी, जब वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से यहां भेंट करने में विफल रहे।

दोनों पाकिस्तान की सीमा से सटे इस शहर में डेरा डाले हुए थे, जहां अजीज ने हार्ट ऑफ एशिया-इस्तांबुल प्रोसेस के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लिया। अजीज सोमवार शाम पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए। 32 वर्षीय हामिद अंसारी की मां फौजिया अंसारी ने कहा कि हम सरताज अजीज से मिलने के इच्छुक थे, लेकिन यहां कड़ी सुरक्षा के इंतजाम ने हमें उनसे मिलने का मौका नहीं दिया। अब हम पेशावर जेल में बंद अपने बेटे के लिए इंसाफ की प्रार्थना करने को स्वर्ण मंदिर में हैं। 
उन्होंने अफसोस जताया कि सरताज अजीज से मिलने की हमारी सभी कोशिशें व्यर्थ चली गईं। इस सम्मेलन में 40 से अधिक विदेश मंत्रियों और गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी शामिल हुए थे।
 
आईटी इंजीनियर और एमबीए डिग्रीधारक हामिद 4 नवंबर 2012 को काबुल गया था, जहां से वह एक पाकिस्तानी लड़की से कथित तौर पर मिलने पाकिस्तान पहुंचा। वह ई-मेल पर उस लड़की के संपर्क में आया था। 10 नवंबर से उसके ठिकाने का कुछ अता-पता नहीं चल पाया।
 
पाकिस्तान के उप अटॉर्नी जनरल ने अदालत को सूचित किया कि हामिद पाकिस्तानी सेना की हिरासत में था और उसे 3 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। फौजिया और नेहाल के हामिद समेत 2 बच्चे हैं। इस दंपति ने कहा कि उसे 3 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी, जो 1 साल पहले ही पूरी हो गई। यह दंपति सम्मेलन के बाहर दिखाने के लिए तख्ती लेकर पहुंचा था। (भाषा)
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

अगला लेख