पाक जेल में बंद मछुआरे की मौत पर मोदी को पत्र

Webdunia
सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (18:28 IST)
वडोदरा। राज्यसभा सांसद परीमल नथवानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पाकिस्तान की जेल में एक भारतीय मछुआरे की मौत की खबर पर पाकिस्तानी अधिकारियों के समक्ष यह मुद्दा उठाने और उसके शव को गुजरात में उसके पैतृक गांव लाने का अनुरोध किया है।
वलसाड़ जिले के उमरागाम ताल्लुक में मलखेत गांव के रहने वाले मछुआरे की 2 अक्टूबर को कराची की एक जेल में मौत हो गई। यह जानकारी उसी जेल में रहने वाले एक अन्य मछुआरे ने साथी की मौत के बारे में फोन पर उसकी पत्नी को दी।
 
अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा उल्लंघन करने के आरोप में पिछले साल 20 दिसंबर को कच्छ जिले में जखाउ बंदरगाह के निकट अरब सागर में पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने एक नाव को 7 मछुआरों के साथ जब्त किया था जिसमें से एक पीड़ित भी था।
 
नथवानी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के कार्यालय से मछुआरों की मौत का मुद्दा संबंधित अधिकारी के समक्ष उठाने का अनुरोध कर प्रधानमंत्री से शव को जल्द से जल्द उनके पैतृक गांव वापस लाने का भी अनुरोध किया है जिससे कि उसका परिवार उसका अंतिम संस्कार कर सके।
 
हालांकि, राज्य मत्स्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी अधिकारी से मछुआरे के मारे जाने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। गुजरात मछुआरा संगठन (जीएफए) और पोरबंदर नौका संगठन (पीबीए) ने इस मुद्दे पर विभाग को पत्र लिखा था। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

आप भी रहें ऐसे ठगों से सावधान, शेयर बाजार के नाम पर धोखाधड़ी, पूर्व सरकारी कर्मचारी ने गंवाए 2.85 करोड़

भारत ने अपने लोगों को ईरान की यात्रा करने से बचने की सलाह दी, जानें क्यों जारी की ऐसी एडवाइजरी

Bihar: लोकसभा चुनाव फर्जी वोटर लिस्ट से जीतकर मोदी दोबारा PM बने तो अब दिक्कत क्यों? प्रशांत ने EC से पूछा

हरदा में क्षत्रिय हॉस्टल में पुलिस के लाठीचार्ज मामले ने पकड़ा तूल, सीएम ने तलब की पूरी रिपोर्ट

Monsoon Session : 21 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, 8 नए विधेयक पेश करने की तैयारी में सरकार

अगला लेख