नीतीश के गृह जिले नालंदा में फहराया पाकिस्तानी झंडा

Webdunia
गुरुवार, 21 जुलाई 2016 (14:56 IST)
बिहार शरीफ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र के खरादी मोहल्ला स्थित एक मकान पर पाकिस्तान का झंडा फहराए जाने से पुलिस और प्रशासन सकते में है।
 
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि खरादी मोहल्ला स्थित एक मकान की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहराया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाकिस्तानी झंडे को जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में घर में मौजूद महिला शबाना अनवर को गिरफ्तार किया गया है।
 
आशीष ने बताया कि घर का मालिक जियाउद्दीन रजा खान खाड़ी देश में काम करता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उधर अनवारूल हक के परिवार के लोगों ने बताया कि उनके घर पर पिछले छह साल से रमजान के महीने में पाकिस्तान का झंडा फहराया जा रहा था। शादी के काफी समय बाद भी बेटा पैदा नहीं होने पर शबाना अनवर ने मन्नत मांगी थी कि बेटा हुआ तो पाकिस्तान जाएंगे। वे लोग पाकिस्तान नहीं जा पाए तो अपने घर पर ही वहां का झंडा फहराने लगे।
 
इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। फिलहाल पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। गौरतलब है कि 15 जुलाई को पटना में मुस्लिम संगठन से जुड़े लोगों ने जाकिर नाईक एवं ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुउद्दीन ओवैसी के समर्थन में जुलूस निकाला था। इस दौरान कुछ लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी। इस मामले में पटना पुलिस ने मधुबनी के मोहम्मद तौफिक को गिरफ्तार किया था। (वार्ता)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

अक्टूबर में महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति 4 माह के उच्च स्तर पर

LIVE: टोंक का थप्पड़बाज नेता नरेश मीणा गिरफ्तार

अरुणाचल की राजधानी में महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगा मासिक धर्म अवकाश

गैस चैंबर में तब्दील हुआ दिल्ली का पर्यावरण, AQI गंभीर श्रेणी में, अब तक सबसे कम तापमान दर्ज

प्रियंका गांधी बोलीं, दिल्ली आना गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा

अगला लेख