Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कूपवाड़ा मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी निकला पाकिस्तानी, लोन और दानिश का मारा जाना बड़ी कामयाबी

हमें फॉलो करें कूपवाड़ा मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी निकला पाकिस्तानी, लोन और दानिश का मारा जाना बड़ी कामयाबी
, गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (12:50 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा जिले में मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर के साथ मारे गए एक अन्य आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के आतंकवादी के तौर पर हुई है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी आतंकवादी दानिश बुधवार को मुठभेड़ में मारा गया था।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि दोनों आतंकवादियों का मुठभेड़ में मारा जाने सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है। कुमार ने बुधवार को कहा था कि मारे गए आतंकवादियों में से एक आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर नसीरुद्दीन लोन था, लोन इस साल की शुरुआत में सीआरपीएफ के 6 जवानों की हत्या में शामिल था।
 
उन्होंने गुरुवार को कहा कि लोन के कब्जे से 1 एके-47 रायफल बरामद हुई है, जो 4 मई को हंदवाड़ा के वनगाम में सीआरपीएफ के एक जवान पर हमला करके छीनी गई थी। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि वह सीआरपीएफ के 3 जवानों की हत्या में शामिल था। उन्होंने कहा कि लोन और दानिश का मारा जाना बलों के लिए बड़ी कामयाबी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP में शुरू हुआ विधानसभा का सत्र, समाजवादी पार्टी ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन