आंखों की रोशनी गंवाने वालों की जिंदगी में ‘उजाले’ की आस खत्म

सुरेश डुग्गर
शनिवार, 24 दिसंबर 2016 (22:16 IST)
श्रीनगर। आरिफ, सुल्तान, अजमत, साकिब, सुहैल.....। फहरिस्त लंबी है। ये वो नाम हैं जिनकी आंखों की रोशनी पैलेट गन छीन चुकी है और अनेक ऑपरेशनों के बावजूद उन्हें अब उजाले की आस नहीं है। बाईं आंख की रोशनी गंवाने वाले बशीर अहमद को अब डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है। उसकी आंख का तीन बार ऑपरेशन हो चुका है। पर जिन्दगी में उजाला होने की आस कहीं से नहीं दिख रही। फिरदौस की भी यही दशा है। उसकी दोनों आंखें बेकार हो चुकी हैं। फयाज अहमद भी पांच बार आंखों का ऑपरेशन करवा चुका है।
ऐसे बीसियों नहीं बल्कि अब सैकड़ों कश्मीरी युवक हैं जिन पर पैलेट गन के छर्रों ने कहर बरपाया था। चिंता की बात यह है कि पैलेट गन के छर्रे उनके शरीर पर छाती के ऊपर के भाग पर ही मारे गए थे। फिलहाल उन्हें इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है कि क्या सुरक्षाबल कथित तौर पर कश्मीरियों को अंधा बनाने की मुहिम में जुटे हुए हैं।
 
आंखों के विशेषज्ञ डॉ. नटराजन भी कई उन युवकों की आंखों के ऑपरेशन कर चुके हैं जिनकी आंखों की रोशनी को पैलेट गनों ने लील लिया था। पर वे भी उनकी जिंदगी में उजाला भरने में कमयाब नहीं हो पाए। वे कई बार कश्मीर का दौरा कर बीसियों युवकों का ऑपरेशन कई कई बार कर चुके हैं।
 
हालांकि कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है कि 8 जुलाई से कश्मीर में आरंभ हुए हिंसा और प्रदर्शनों के दौर के दौरान कितने युवकों की आंखों की रोशनी चली गई, पर गैर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, ऐसे युवकों की संख्या दो सौ से अधिक है जिनमें से कईयों की दोनों आंखों की रोशनी जा चुकी है। इनमें किशोर और युवतियों के अतिरिक्त बुजुर्ग औरतें और पुरुष भी शामिल हैं।
 
ऐसा भी नहीं है कि पैलेट गन के छर्रों से आंखों की रोशनी गंवाने वाले सभी उस आंदोलन में शामिल थे जिसे हुर्रियती नेताओं ने 8 जुलाई को बुरहान वानी की मौत के बाद आरंभ किया था, बल्कि इनमें से अधिकतर अपनी दुकान पर बैठे थे, बाजार काम से गए थे। जहां तक की दो की आंखों की रोशनी उस समय छीन ली गई जब वे वाहन में सफर कर रहे थे।
 
आंखों की रोशनी गंवाने वाले सिर्फ श्रीनगर के रहने वाले नहीं थे बल्कि कश्मीर के अन्य भागों से भी संबंध रखने वाले हैं जिनके जीवन में उजाले की आस अब कोई डॉक्टर भी नहीं जगा पा रहा है। नतीजतन उनके परिजन दर-ब-दर भटकते हुए अपने प्रियजनों की आंखों की रोशनी वापस लाने की कोशिश में अपना सब कुछ बेच भी रहे हैं। कई तो कर्ज में भी डूब गए हैं। पर रोशनी फिलहाल कहीं नहीं दिख रही। हालत यह है कि हर ऑपरेशन के बाद डॉक्टर अब उन्हें दिलासा भी देने से घबरा रहे हैं।
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP

Weather Update : राजस्थान-दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का अलर्ट, नजफगढ़ में पारा 47 के पार

ममता बनर्जी का दावा, 200 भी पार नहीं कर पाएगी BJP, सत्ता में आएगा विपक्षी गठबंधन

Prajwal Revanna Case : प्रज्वल रेवन्ना का VIDEO, डीके शिवकुमार का नाम और 100 करोड़ की डील, आखिर क्या है सच

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

अगला लेख