पंचकूला हिंसा : 43 आरोपियों की लिस्ट जारी, हनीप्रीत का नाम सबसे ऊपर

Webdunia
सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (09:27 IST)
चंडीगढ़। जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत इन्सां हरियाणा पुलिस द्वारा वांछित 43 लोगों की सूची में सबसे ऊपर है। पुलिस को इन लोगों की तलाश गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसक घटनाओं के सिलसिले में है।
 
इससे पहले, हनीप्रीत इन्सां और डेरा प्रवक्ता आदित्य इन्सां के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गा था। इनका नाम भी ‘वांटेड’ लोगों की सूची में है। पुलिस ने सोमवार को कहा कि इस ‘वांटेड’ लिस्ट को हरियाणा पुलिस के आधिकारिक वेब पोर्टल पर डाला गया है।
 
इससे पहले हरियाणा पुलिस ने आम जनता और मीडिया से अनुरोध किया था कि वे 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा की तस्वीरें और वीडियो पुलिस को भेजें।
 
पुलिस ने कहा कि उन्हें अब तक कई तस्वीरें और वीडियो मिले हैं। इनमें से 43 लोगों की पहचान हो चुकी है और पंचकूला की हिंसा के सिलसिले में इन लोगों की तस्वीरें अपलोड की जा चुकी हैं। इस हिंसा के चलते 35 लोग मारे गए थे। सिरसा में हुई हिंसक घटनाओं में छह लोग मारे गए थे।
 
इस ‘वांटेड’ लिस्ट में हनीप्रीत एकमात्र महिला है। अन्य आरोपियों में अधिकतर युवा हैं और इनमें से कई लोगों को हाथों में लाठी लिए देखा जा सकता है।
 
पंचकूला में हुई हिंसा के बाद हरियाणा पुलिस ने कई गिरफ्तारियां की थीं। इनमें डेरा सच्चा सौदा प्रमुख का प्रमुख सहयोगी और प्रवक्ता दिलावर इन्सां शामिल था। उसे 15 सितंबर को सोनीपत से गिरफ्तार किया गया था। डेरा के पदाधिकारी प्रदीप गोयल इन्सां को हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने कल उदयपुर से गिरफ्तार किया था।
 
पंचकुला के पुलिस उप आयुक्त मनबीर सिंह ने कहा था कि आदित्य इन्सां के रिश्तेदार प्रकाश उर्फ विक्की को कल मोहाली से पकड़ा गया । इससे पहले पुलिस ने डेरा की प्रदेश इकाई के सदस्य गोबिंद इन्सां को भी गिरफ्तार किया था।
 
हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत की तलाश के लिए नेपाल के सीमावर्ती लखीमपुर खीरी (उत्तरप्रदेश) में एक टीम भेजी थी। उत्तरप्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने कहा था कि हनीप्रीत की तस्वीरें नेपाल से लगने वाले पुलिस थानों में लगा दी गई हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

आतंकी पन्नू का बड़ा कुबूलनामा, कनाडाई PM टूड्रो से मेरे सीधे रिश्ते

SCO Summit : चीन के OBOR का भारत ने फिर किया विरोध, POK वाले हिस्से से गुजरता है यह रोड

घरेलू नौकरानी की शर्मनाक हरकत! पेशाब से आटा गूंथकर 8 साल से खिला रही थी खाना, CCTV से हुआ खुलासा

पाकिस्तान में गरजे जयशंकर, हर हाल में खत्म करना होगा आतंकवाद

एयरलाइंस को फर्जी बम धमकी देने के आरोप में नाबालिग गिरफ्‍तार, दोस्त को फंसाने के लिए रची साजिश

Maharashtra Election : शरद पवार बोले- एमवीए में 200 सीटों पर बनी सहमति, हरियाणा में हार का नहीं होगा असर

नायब सिंह सैनी : सुर्खियों से दूर रहने वाले नेता से शीर्ष पद तक का सफर

मुंबई आने वाली 2 उड़ानों में बम की धमकी, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

ये क्‍या हो रहा है, दिल्‍ली के Sadar Bazar में क्‍यों मचा है गदर?

ट्रेन टिकट की एडवांस बुकिंग नियमों में बदलाव, 60 दिन पहले बुक करा सकेंगे टिकट

अगला लेख