Kashmir : LoC पर बारूदी सुरंगों में विस्फोटों ने बढ़ाई दहशत

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (18:26 IST)
जम्मू। केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में घाटी एक बार फिर जुम्मे (शुक्रवार) की नमाज पर पाबंदियों में गिरी नजर आई जबकि पुंछ जिले में मेंढर के मनकोट सेक्टर में एलओसी पर जीरो लाइन से सटे जंगली इलाके में लगातार दूसरे दिन भी आग भड़कती रही जिस कारण बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुए हैं। इस कारण लोगों में दहशत फैल चुकी है।
 
कश्मीर में जुम्मे की नमाज के दौरान राष्ट्रविरोधी तत्व शांति के माहौल को बिगाड़ न दे, इसको लेकर कई इलाकों में पाबंदियां लगाने के साथ सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाई गई है। हालांकि इन प्रशासनिक पाबंदियों का असर आम जनजीवन पर भी पड़ा।
ALSO READ: कश्मीर में 4 जिले निशाने पर, ISI ने दिए तबाही मचाने के निर्देश
कहीं नमाजियों में शामिल शरारती तत्व सड़कों पर उतर किसी को नुकसान न पहुंचाए, इसको लेकर सुरक्षाबलों ने कई जगह अवरोधक भी लगाए हुए हैं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए हर बार भी तरह इस बार भी ऐतिहासिक जामिया मस्जिद, हजरतबल दरगाह और खानकाह मौला में नमाज-ए-जुम्मा की अजान नहीं हुई।
 
जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यह कश्मीर में पहला जुम्मा है। लेफ्टिनेंट गवर्नर जीसी मुर्मू ने भी पदभार संभालने के बाद प्रशासनिक कार्य की शुरुआत कर दी है। हालांकि उन्होंने अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि जम्मू-कश्मीर के सभी विभाग पहले की तरह ही काम करेंगे।
 
पिछले 3 दिनों में कश्मीर में घटी आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने ये पाबंदियां लगाई हैं। श्रीनगर के डाउन-टाउन सहित सभी संवेदनशील इलाकों में ये पाबंदियां लागू की गई हैं। हालांकि सिविल लाइंस इलाकों में किसी भी तरह की रोक-टोक नहीं है। इन पाबंदियों की वजह से आज शुक्रवार को श्रीनगर की सड़कों पर बीते दिनों की अपेक्षा वाहनों की संख्या बहुत कम रही।
 
इस बीच पुंछ जिले में मेंढर के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर जीरो लाइन से सटे जंगली इलाके में लगातार दूसरे दिन भी आग भड़कती रही और बारूदी सुरंगों के फटने का सिलसिला जारी रहा। दिनभर इलाके के लोग दहशत में रहे।
 
गौरतलब है कि बुधवार देर शाम को नाड़ मनकोट क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के उस पार लगी आग भारतीय क्षेत्र के जंगलों तक पहुंच गई और कुछ ही समय बाद आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था। आग के कारण क्षेत्र में दबी बारूदी सुरंगें फटने का क्रम शुरू हो गयाल जो कि शुक्रवार के दिन भी जारी रहा।
 
सेना के जवान, वन विभाग के कर्मचारी इस आग को आगे फैलने से रोकने में जुटे रहे। सूत्रों का कहना है कि आग की चपेट में आए क्षेत्र में बारूदी सुरंगें बिछी हैं जिसके चलते जवानों को आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। (सांकेतिक चित्र)
Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh 2025 में महारिकॉर्ड 64 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, क्या शिवरात्रि पर टूटेगा मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड?

CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी

कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को क्यों नहीं दिया मृत्युदंड, कोर्ट ने बताया बड़ा कारण

थूक जिहाद मामले का आरोपी इमरान गिरफ्तार, तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल

लक्षण दिखने के 48 घंटे बाद मौत, चीन के बाद अफ्रीका से निकले रहस्यमयी वायरस का आतंक, चमगादड़ खाने के बाद बच्चों में फैला

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 7 भाजपा MLA बने मंत्री

पोप फ्रांसिस अब भी अस्पताल में भर्ती, अनुयायियों व मित्रों ने की विशेष प्रार्थना

ईरान के 2 युद्धपोत मुंबई पहुंचे, आखिर क्या है इनका भारत आने का उद्देश्य

महाकुंभ नहीं जाकर राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे ने क्या गलती की, मोदी के मंत्री ने बताया

पंजाब के मंत्री ने CBSE परीक्षा के विषयों से पंजाबी को हटाने का किया दावा, बोर्ड ने दी सफाई

अगला लेख