Leopard seen in Ludhiana : पंजाब के लुधियाना की एक रिहायशी कॉलोनी में शुक्रवार को एक तेंदुआ दिखने के बाद लोग दहशत में आ गए। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ कैद हुआ है, जिसके बाद पुलिस के साथ वन विभाग के 2 दलों को पिंजरे के साथ वहां तैनात किया गया है।
पुलिस ने यह जानकारी दी। जिला वन एवं वन्यजीव अधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि शहर के बाहरी इलाके में स्थित कॉलोनी के निवासियों ने पुलिस को तेंदुए के दिखने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के साथ वन विभाग के दो दलों को पिंजरे के साथ वहां तैनात किया गया। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ कैद हुआ है, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कॉलोनी के निवासियों को अगले निर्देश तक घर के अंदर ही रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी के अंदर और बाहर तेंदुए के पंजे के निशान भी मिले, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। सिंह ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि तेंदुआ यहां कैसे पहुंचा। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour