Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पटनायक ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, कहा- उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया

हमें फॉलो करें पटनायक ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, कहा- उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया
, बुधवार, 17 जून 2020 (12:39 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को बुधवार को श्रद्धांजलि देते कहा कि उन्होंने देश की अखंडता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। मुख्यमंत्री ने टि्वटर पर शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं भी जताईं।
पटनायक ने ट्वीट किया कि अपने देश की अखंडता की रक्षा करते हुए गलवान घाटी में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सेना के वीरों को सलाम। बहादुर शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि सभी भारतीयों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे सशस्त्र सेनाओं के समर्थन में एकजुट रहें।
 
गौरतलब है कि सोमवार रात को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत भारतीय सेना के 20 कर्मी शहीद हो गए। 5 दशकों से अधिक समय में यह चीन के साथ सबसे बड़ी सैन्य झड़प है जिससे क्षेत्र में पहले से ही चल रहा सीमा गतिरोध और बढ़ गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Update : भारत-चीन सीमा विवाद, कमांडर स्तर की बातचीत रुकी, भारतीय सेना अलर्ट पर