landslide in joshimath : जोशीमठ में भूधंसाव से लोग परेशान, सीएम धामी ने दिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश

एन. पांडेय
सोमवार, 2 जनवरी 2023 (18:12 IST)
चमोली। मौसम का रुख बदलते ही आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य की तपस्थली धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ के लोगों की चिंताएं बढती जा रही हैं। लोगों की आशंका है कि बर्फबारी व बारिश का पानी फटती भूमि व दरकते मकानों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। मौसम के करवट बदलने के जैसे ही संकेत मिलते हैं तो भूधंसाव प्रभावितों में दहशत व्याप्त हो जाती है।
 
विभिन्न एजेंसियों के भू-सर्वेक्षणों एवं जिलाधिकारी के स्थलीय निरीक्षण ने भी लोगों में कोई विश्वास नहीं दिला सका कि कब तक ट्रीटमेंट कार्य शुरू हो सकेगा? जोशीमठ में भूधंसाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी से मुलाकात व चर्चा के बाद धामी ने चमोली के जिलाधिकारी को शीघ्र ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने एवं प्रभावित लोगों को यथासंभव मदद करने के निर्देश दिए।
 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम से प्रभावित लोगों एवं कारोबारियों को इस घटना से हो रहे नुकसान की जानकारी साझा कर उन्हें अधिक से अधिक राहत व मदद पहुंचाने का अनुरोध किया। जोशीमठ नगर के 9 वार्डों में करीब 2,000 मकान हैं। नगर पालिका जोशीमठ के सर्वे के अनुसार भू-धंसाव से 581 मकानों में दरारें आ चुकी हैं। दरारग्रस्त मकानों में घर, दुकान और होटल समेत सभी तरह के भवन हैं। नगर की रोड और खेतों में भी दरारें पड़ चुकी हैं।
 
जोशीमठ नगर में दरकते मकानों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। प्रभावित मकानों से किराएदारों का अन्यत्र शिफ्ट होना जारी है जबकि भवन स्वामी भगवान भरोसे दरकते मकानों में ही रहने को विवश हैं। लोगों का कहना है कि वर्ष 1976 में तत्कालीन गढ़वाल कमिश्नर गढ़वाल महेश चन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में बनी कमेटी के सुझाए गए सुझावों पर किसी ने कान दिए होते तो आज यह स्थिति नहीं होती।
 
मिश्रा कमेटी ने जोशीमठ में अनियंत्रित बहने वाले नालों को व्यवस्थित करने, अलकनंदा के बाईं ओर भूधंसाव रोकने के लिए उचित प्रबंध करने, जोशीमठ नगर में नियंत्रित निर्माण व तय मानकों के अनुसार ही निर्माण की स्वीकृति दिए जाने तथा जोशीमठ के निचले हिस्से में ब्लास्ट को प्रतिबंधित करने समेत नदी के किनारे पत्थरों के टिपान को भी वर्जित करने का सुझाव दिया था।
 
मिश्रा कमेटी की रिपार्ट को आधार मानते हुए वर्ष 1991 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर स्थगन आदेश दिया था। लेकिन बावजूद इसके, बाद में जोशीमठ में बड़े निर्माणों व परियोजनाओं को मंजूरी मिलती रही।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

Gujarat : कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, Email के बाद मचा हड़कंप

बिहार में कैसे जुड़ेगा वोटर लिस्ट में नाम, चुनाव आयोग ने जारी की दस्तावेजों की नई सूची

रूस ने यूक्रेन पर दागे 100 से ज्‍यादा ड्रोन, नागरिक इलाकों को बनाया निशाना, 10 लोगों की मौत, 3 बच्चों समेत कई घायल

अगला लेख