मुंबई। स्पाइस जेट का एक विमान शिर्डी हवाई अड्डे पर उतरते समय सोमवार को रनवे से फिसल गया जिससे वहां परिचालन स्थगित हो गया। सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों की संख्या के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है।
सूत्रों ने कहा कि इस हादसे के कारण हवाई अड्डे पर सभी परिचालन ठप हो गया। शिर्डी एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल है, जहां बाहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। बाद में एक स्पाइस जेट प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की।
प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को सामान्य प्रक्रिया के तहत विमान से उतारा गया। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है। (भाषा)