Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार में परीक्षा पर बवाल, विश्वविद्यालय के एडमिट कार्ड पर पीएम मोदी और धोनी की तस्वीरें

हमें फॉलो करें बिहार में परीक्षा पर बवाल, विश्वविद्यालय के एडमिट कार्ड पर पीएम मोदी और धोनी की तस्वीरें
, रविवार, 11 सितम्बर 2022 (12:39 IST)
पटना। बिहार में एक विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों को जारी किए गए एडमिट कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तस्वीरें पाई गई। एड‍मिट कार्ड की तस्वीरें वायरल होने पर बवाल मच गया। विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
 
दावा किया जा रहा है कि ये परीक्षार्थी मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों में स्थित कॉलेजों के बीए तृतीय वर्ष के छात्र हैं। ये सभी कॉलेज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं, जिसका मुख्यालय दरभंगा में है।
 
विश्वविद्यालय के पंजीयक मुश्ताक अहमद ने कहा, 'इन गड़बड़ियों पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया गया है। ये गड़बड़ियां सोशल मीडिया के जरिए उजागर हुईं। जांच का आदेश दिया गया है और संबंधित छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा सकती है।'
 
उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाते हैं और संबंधित छात्र इन्हें डाउनलोड करते हैं तथा इन सभी छात्रों को विशिष्ट लॉगइन विवरण दिए जाते हैं।
 
पंजीयक ने कहा कि छात्रों को तस्वीरें तथा अन्य जानकारियां अपलोड करनी होती हैं, जिसके बाद हम एडमिट कार्ड बनाते हैं। ऐसा लगता है कि कुछ छात्रों ने गैर जिम्मेदाराना शरारत की है।
 
उन्होंने कहा कि जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण से विश्वविद्यालय का नाम खराब हुआ है। प्रधानमंत्री तथा राज्यपाल की तस्वीरों का दुरुपयोग भी गंभीर मामला है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JEE Advanced 2022 का रिजल्ट घोषित, आर.के. शिशिर ने किया टॉप