शर्मनाक! जांच के नाम पर पुलिसवालों ने उतरवाए रेप पीड़िता के कपड़े

Webdunia
मंगलवार, 2 मई 2017 (16:11 IST)
कैथल। पंजाब के कैथल में हुए एक शर्मनाक घटनाक्रम में पुलिस ने जांच के नाम पर 14 साल की एक बलात्कार पीड़िता के कपड़े उतरवा लिए। आरोप है कि उस दौरान एक पुलिसवाले ने पीड़िता की जांघों को भी छुआ।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, बलात्कार पीड़िता ने इस मामले में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए जज ने हरियाणा के डीजीपी को नोटिस जारी किया है।
 
पीड़िता ने बताया कि वह 20 नवंबर, 2016 को बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाने गई थी। जब वो शिकायत करने गई तो पुरुष पुलिसकर्मियों ने जांच के नाम पर उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और इस दौरान उन्होंने उसकी जांघों को भी छुआ। वो जानना चाहते थे कि रेप कहां हुआ था। 
 
कैथल में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज करवाया गया। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को पुलिसवालों के बर्ताव के बारे में भी बताया। पीड़िता के मुताबिक, 23 नवंबर को पुलिसवाले रेप के आरोपी के साथ उसे क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) दफ्तर लेकर आए थे।
 
शिकायत के अनुसार, एक पुलिसकर्मी ने पीड़िता से कहा कि वह अपनी शर्ट के बटन खोलकर दिखाए कि उसका रेप हुआ है। इसके बाद एक पुलिसवाले ने उसकी जांघों पर हाथ रख दिया। आरोपी पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने यह बात किसी से कही तो उसका मेडिकल नहीं करवाया जाएगा।
 
पीड़िता ने खुद के साथ हुई बदसलूकी के लिए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता के वकील ने कोर्ट को बताया कि डीजीपी से इस केस में हस्तक्षेप की मांग के बावजूद आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

अगला लेख