शर्मनाक! जांच के नाम पर पुलिसवालों ने उतरवाए रेप पीड़िता के कपड़े

Webdunia
मंगलवार, 2 मई 2017 (16:11 IST)
कैथल। पंजाब के कैथल में हुए एक शर्मनाक घटनाक्रम में पुलिस ने जांच के नाम पर 14 साल की एक बलात्कार पीड़िता के कपड़े उतरवा लिए। आरोप है कि उस दौरान एक पुलिसवाले ने पीड़िता की जांघों को भी छुआ।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, बलात्कार पीड़िता ने इस मामले में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए जज ने हरियाणा के डीजीपी को नोटिस जारी किया है।
 
पीड़िता ने बताया कि वह 20 नवंबर, 2016 को बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाने गई थी। जब वो शिकायत करने गई तो पुरुष पुलिसकर्मियों ने जांच के नाम पर उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और इस दौरान उन्होंने उसकी जांघों को भी छुआ। वो जानना चाहते थे कि रेप कहां हुआ था। 
 
कैथल में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज करवाया गया। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को पुलिसवालों के बर्ताव के बारे में भी बताया। पीड़िता के मुताबिक, 23 नवंबर को पुलिसवाले रेप के आरोपी के साथ उसे क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) दफ्तर लेकर आए थे।
 
शिकायत के अनुसार, एक पुलिसकर्मी ने पीड़िता से कहा कि वह अपनी शर्ट के बटन खोलकर दिखाए कि उसका रेप हुआ है। इसके बाद एक पुलिसवाले ने उसकी जांघों पर हाथ रख दिया। आरोपी पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने यह बात किसी से कही तो उसका मेडिकल नहीं करवाया जाएगा।
 
पीड़िता ने खुद के साथ हुई बदसलूकी के लिए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता के वकील ने कोर्ट को बताया कि डीजीपी से इस केस में हस्तक्षेप की मांग के बावजूद आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

दिल्‍ली में बदला मौसम का मिजाज, चली धूलभरी आंधी, 15 से ज्‍यादा फ्लाइट डायवर्ट

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

तहव्वुर राणा ने मुंबई अटैक के बाद हेडली से कहा था, 'जो भारतीय डिजर्व करते हैं वही दिया'

तुम्हारे रेप के लिए तुम खुद जिम्मेदार, जज की टिप्पणी से फिर मचा बवाल

CM रेखा गुप्ता का बड़ा बयान, दिल्ली सरकार नई पारदर्शी आबकारी नीति लाएगी

अगला लेख