4 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर होने के बाद बेंगलुरु में पुलिस ने BJP कार्यालय और आसपास सुरक्षा बढ़ाई

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन आईईडी हमले की फिराक में भी थे आरोपी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (18:25 IST)
Rameswaram cafe blast case:  रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा 4 लोगों के खिलाफ दायर आरोपपत्र में अयोध्या स्थित राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन वहां असफल आईईडी (IED) हमले में आरोपियों की संलिप्तता का खुलासा होने के बाद यहां बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश कार्यालय और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
 
बेंगलुरु स्थित ब्रूकफील्ड के प्रसिद्ध कैफे में 1 मार्च को हुए विस्फोट में 9 लोग घायल हुए थे और संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा था। इस संबंध में एनआईए ने 9 सितंबर को आरोपपत्र दाखिल किया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कैफे मामले में आरोपपत्र का विवरण सामने आने के बाद हमने भाजपा कार्यालय परिसर और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।

ALSO READ: साइबर फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं digital arrest के न हों जाएं शिकार
 
सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारी तैनात : उन्होंने कहा कि यहां नियमित रूप से सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारी तैनात रहते हैं और साथ ही कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस की 25 कर्मियों की एक टीम भी तैनात रहती है। हमने अब तैनाती को बढ़ा दिया है और उन्हें कार्यालय परिसर के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर कड़ी निगरानी रखने और जांच करने के लिए भी कहा है।
 
मेटल डिटेक्टर व डोर स्कैनर : पुलिस ने पार्टी से मेटल डिटेक्टर व डोर स्कैनर लगाने और निगरानी के लिए सभी क्षेत्रों को सीसीटीवी कैमरों से कवर करने का भी निर्देश दिया है। आरोपपत्र के अनुसार मुख्य आरोपियों में से 2 आईएसआईएस (प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) के कट्टरपंथी थे जिन्होंने अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धोखाधड़ी से भारतीय सिम कार्ड हासिल किए और बैंक खाते खुलवाए।

ALSO READ: इल्हान उमर से राहुल गांधी की मुलाकात पर क्यों मचा बवाल?
 
आरोपपत्र में बताया गया कि साथ ही उन्होंने डार्क वेब से डाउनलोड किए गए विभिन्न भारतीय और बांग्लादेशी दस्तावेजों का भी इस्तेमाल किया। बेंगलुरु की एक अदालत के समक्ष दायर आरोपपत्र में एनआईए ने मुसाविर हुसैन शाजिब, अब्दुल मथीन अहमद ताहा, माज मुनीर अहमद और मुजम्मिल शरीफ को आरोपी बनाया है। एनआईए ने एक बयान जारी कर बताया कि इन सभी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और वर्तमान में वे न्यायिक हिरासत में हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान : रविशंकर प्रसाद

मोदी से मिलने को बेताब मोहम्‍मद यूनुस क्‍यों पहुंचे चीन, भारत ने क्‍यों लिखी चिठ्ठी, आखिर क्‍या है दोनों देशों का प्‍लान?

राज्यसभा में सपा सांसद सुमन को नहीं दी बोलने की अनुमति, विपक्ष ने किया वॉकआउट

नवरात्रि पर वाराणसी में मांस-मछली की दुकानें बंद

LIVE: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही, क्या बोले पीएम मोदी?

अगला लेख