Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सूरजमुखी के MSP पर बवाल, हरियाणा में पुलिस का किसानों पर लाठीचार्ज

हमें फॉलो करें सूरजमुखी के MSP पर बवाल, हरियाणा में पुलिस का किसानों पर लाठीचार्ज
, बुधवार, 7 जून 2023 (08:59 IST)
Haryana farmers Protest : हरियाणा में कुरुक्षेत्र के शाहबाद के पास मंगलवार को बड़ी संख्या में किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। किसान मांग कर रहे हैं कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सूरजमुखी बीज की खरीद करे। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और लाठीचार्ज किया। 3 किसान नेताओं और उनके कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया है। 
 
कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस एस भोरिया ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने राजमार्ग को सुचारू यातायात के लिए खुला रखने का निर्देश दिया था। हालांकि अदालत के आदेश में यह स्पष्ट किया गया कि प्रशासन अत्यधिक संयम बरते और अंतिम उपाय के रूप में, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करे।
 
उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश की एक प्रति किसान नेताओं को दी गई, लेकिन प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं हुए। बाद में प्रदर्शनकारियों को राजमार्ग खाली करने की चेतावनी दी गई, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ‘‘वाटर कैनन’’ का इस्तेमाल किया और लाठीचार्ज किया।
 
बीकेयू (चारुनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चारुनी के आह्वान पर किसानों ने शाहबाद के पास दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। हिरासत में लिए गए नेताओं में चारुनी शामिल हैं।
 
क्यों हो रहा है प्रदर्शन : प्रदर्शनकारी किसानों ने दावा किया कि सरकार एमएसपी पर सूरजमुखी बीज नहीं खरीद रही है, और इसके चलते उन्हें अपनी उपज निजी खरीदारों को 6,400 रुपए MSP के मुकाबले लगभग 4,000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
 
चारूनी ने कहा कि सरकार को सूरजमुखी बीजों की खरीद 6,400 रुपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्होंने सरकार को सोमवार तक का समय दिया था, लेकिन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया।

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, सत्ता के नशे में अंधी भाजपा सरकार हरियाणा की बेटियों के साथ-साथ, अब किसानों को भी कुचलने लगी है। किसान अपनी फसल पर MSP मांग रहे थे, जिसका वादा खुद पीएम मोदी ने किया था, लेकिन खट्टर सरकार MSP देने की जगह किसानों को लाठियों से पीट रही है। किसानों पर मारी गई लाठियां BJP सरकार को पड़ेगी भारी‼️
 
इस मामले में कांग्रेस ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही में कहा था, कि सूरजमुखी के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य का इंतजार कर रहे हैं और निजी व्यापारियों को अपनी उपज बेचकर किसानों को 1,500 से 2,500 रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान हो रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय', IMD ने जारी किया अलर्ट