शर्मनाक! पुलिस अधिकारी ने की दुष्कर्म पीड़िता से यौन संबंध की मांग...

Webdunia
गुरुवार, 29 जून 2017 (14:41 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में दुष्कर्म की एक पीड़िता के साथ एक पुलिस अधिकारी द्वारा यौन संबंध बनाने की मांग संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से चार हफ्ते के अंदर जवाब देने को कहा है।
 
आयोग ने गुरुवार को यहां बताया कि रिपोर्टों के अनुसार यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रहे गंज थाने के जांच अधिकारी ने पीड़िता से कहा कि वह पहले उससे यौन संबंध बनाए तभी वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। महिला के ऐसा करने से इंकार करने पर पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर मामले को बंद कर दिया।
 
आयोग ने मीडिया की इस रिपोर्ट को स्तब्धकारी बताते हुए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी करके चार हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा है।
 
आयोग ने घटना पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि यह 'रक्षक के भक्षक' बनने का जीता-जागता उदाहरण है। यदि वाकई ऐसा हुआ है तो इससे कानून व्यवस्था लागू करने वाली एजेंसियों में व्याप्त बुराइयों का साफ पता लगता है। इससे यह भी जाहिर होता है कि न्याय पाने के जनता के अधिकारों के प्रति उनमें सम्मान की कमी है।
 
रिपोर्ट के अनुसार 37 वर्षीया इस महिला के साथ वर्ष की शुरुआत में दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पीड़िता की याचिका पर अदालत के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था। (वार्ता)

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?