पुणे। पुलिसकर्मी महाराष्ट्र में खंडाला और करजत रेलवे खंडों के बीच रेलवे पटरी के पास घायल अवस्था में मिली 42 वर्षीय एक महिला को अस्थायी स्ट्रेचर बनाकर 4 किलोमीटर तक ले गए और फिर एम्बुलेंस के जरिए उसे अस्पताल पहुंचाया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
रेलवे पुलिस के मुताबिक करजत रेलवे पुलिस संभाग की टीम ने सोमवार को घायल अवस्था में मिली आशा वाघमारे को पर्वतीय क्षेत्र से बाहर ले जाने के लिए साड़ी और बांस की मदद से एक अस्थायी स्ट्रेचर बनाया और बाद में उन्हें एंबुलेंस के जरिए करजत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया। बाद में, महिला को बेहतर उपचार के लिए पुणे स्थित ससून अस्पताल भेज दिया गया।(भाषा)