कश्मीर में एक और पुलिसवाला बना आतंकवादी

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। कश्मीर के बडगाम जिले में तैनात एक पुलिसकर्मी अपनी सरकारी राइफल के साथ गायब है। उसके गायब होने के पीछे पुलिस विभाग द्वारा संदेह जताया जा रहा है कि उसने पुलिस सेवा छोड़ दी है और आतंकियों के साथ जा मिला है। आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, पिछले 7 सालों के भीतर दर्जन से अधिक पुलिसवाले आतंकियों के साथ जा मिले हैं। इनमें से कई को मार भी गिराया जा चुका है।
 
पुलिसकर्मी के गायब होने की जानकारी बुधवार को यहां एक पुलिस अधिकारी ने दी। पुलिस के मुताबिक बडगाम जिले में पखेरपोरा पुलिस चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल तारिक अहमद भट मंगलवार की शाम से काम पर नहीं लौटा। पुलिस चौकी से भट की सर्विस राइफल और कुछ गोला-बारूद भी गायब हैं।
 
इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी का पता लगाने के प्रयास किया जा रहा है और अब तक इसे एक ‘लापता’ होने का मामला ही माना जा रहा है। भट के पुलिस सेवा छोड़ने के संदेह से भी इंकार नहीं जा सकता। अधिकारियों का कहना था कि लगता यही है कि वह आतंकियों के साथ जा मिला है। फिलहाल किसी आतंकी गुट ने उसके अपने साथ शामिल होने की पुष्टि नहीं की है। गौरतलब है कि इस महीने की शुरूआत में शोपियां में तैनात सेना के एक जवान ने नौकरी छोड़ दी थी और बाद में वह आतंकवाद से जुड़ गया था।
 
वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है कि कोई आतंकी हथियार लेकर भागा हो और बाद में आतंकी ग्रुप में शामिल हो गया हो बल्कि पिछले 7 सालों के आंकड़े बताते हैं कि 12 पुलिस वाले ऐसा कर चुके हैं। ऐसा कई बार हुआ है, जब जम्मू कश्मीर के पुलिसकर्मी सर्विस राइफलें लेकर भागे हैं और विभिन्न आतंकी संगठनों में शामिल हो गए हैं।
 
वैसे एक कांस्टेबल नसीर अहमद पंडित 27 मार्च 2015 को पीडीपी के मंत्री अलताफ बुखारी के आवास से दो एके राइफल के साथ भाग निकला था और अप्रैल 2016 में शोपियां जिले में एक मुठभेड़ में मारा गया था।
 
आंकड़ों के मुताबिक पिछले 7 सालों में घाटी में 12 पुलिसकर्मी आतंकी बने हैं। रविवार को फरार हुए बड़गाम पुलिस के नावीद मुश्ताक के अलावा साल 2016 में रैनावाड़ी पुलिस स्टेशन पर तैनात एक पुलिसकर्मी एके-47 के साथ फरार होकर आतंकी बन गया था। इसके अलावा जनवरी 2017 में भी एक पुलिसकर्मी एके-47 के साथ आतंकी गुट लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिल गया था।
 
साल 2015 की बात करें तो रियाज अहमद और गुलाम मुहम्मद नाम के दो पुलिसकर्मी आतंकी गुट के साथ जुड़ गए थे। हालांकि बाद में एक एनकाउंटर के दौरान दोनों मारे गए थे।
 
साल 2015 में ही पुलवामा जिले के राकिब बशीर ने पुलिस सेवा ज्वाइन करने के एक माह बाद ही हिजबुल मुजाहिद्दीन का दामन थाम लिया था। वहीं साल 2014 में नसीर अहमद पंडित नाम के पुलिसकर्मी ने भी हिजबुल का साथ थामा लेकिन एक एनकाउंटर के दौरान वो भी मारा जा चुका है। साल 2012 में भी एक पुलिसकर्मी को आतंकी गुटों के साथ संपर्क रखने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
 
जम्मू कश्मीर पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों के आतंकी गुटों में जाने का कारण है कि इससे आतंकियों को हथियार भी मिलते हैं और साथ ही उनकी मूवमेंट को काफी उत्साह मिलता है, जिसकी मदद से वह युवाओं को बरगलाने में कामयाब हो जाते हैं। हालांकि अब पुलिस ने कई आतंकी मॉडयूल को घाटी से खत्म कर दिया है, लेकिन अभी भी कुछ मॉड्यूल सक्रिय है। जिनसे नौजवानों की भर्ती की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

लखनऊ पुनर्वास केंद्र में 4 बच्चों की मौत, 12 से अधिक की बिगड़ी तबीयत

अमित शाह को बड़ी राहत, सभापति धनखड़ ने खारिज किया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जल्द ही होगी मौत, जेलेंस्की के बयान से सनसनी

बेडरूम में घुसे सांड और गाय, जमकर मचाया धमाल, 2 घंटे तक अलमारी में बंद रही महिला

LIVE: ट्रंप ने लगाया 25% टैरिफ, क्या हुआ शेयर बाजार में ऑटो मोबाइल कंपनियों के शेयरों का हाल?

अगला लेख