उप्र में 75 रुपए में मिलेगा बिजली का कनेक्शन

Webdunia
गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (22:31 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार राज्य की जनता को न्यूनतम 75 रुपए महीने की किस्त पर आसानी से बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हम दिन रात इसी कोशिश में लगे हैं कि बिजली को लेकर समस्याओं का समाधान कैसे हो और बिजली को उपभोक्ता फ्रेंडली कैसे बनाया जाए।' उन्होंने कहा कि हम गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने जा रहे हैं।
 
शर्मा ने बताया कि इसके अलावा योगी आदित्यनाथ सरकार ने गांव और शहर की बाकी जनता के लिए और एक बड़ा फैसला किया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में एक किलोवॉट क्षमता वाले मीटर के लिए 80 रुपए लेकर बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा। बकाया भुगतान 75 रुपए की आसान मासिक किस्तों में 16 महीने में लिया जाएगा।
 
शर्मा ने कहा कि 'अगर गांव में किसी को पांच किलोवॉट का कनेक्शन लेना है तो 1100 रुपए का आरंभिक भुगतान देना होगा जबकि 375 रुपए मासिक किस्त चुकानी होगी। कुल 16 महीनों में ही किस्त पूरी हो जाएगी।  इन बिजली कनेक्शनों में तार सरकार की ओर से मुहैया नहीं कराई जाएगी। अगर केबल की व्यवस्था सरकार करती है तो भी किस्तों की रकम मामूली है।
 
शर्मा ने बताया कि बात शहरी क्षेत्र की जनता की करें तो एक किलोवाट क्षमता का कनेक्शन मात्र 155 रुपए के आरंभिक भुगतान से मिल जाएगा और उसके बाद 100 रुपए की मासिक किस्त अदा करनी होगी। कुल 16 महीने तक यह किस्त देय होगी। इस कनेक्शन में बिजली का तार सरकार की ओर से मुहैया नहीं कराया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि शहर में अगर यही कनेक्शन अनआर्मर्ड केबल सहित दिया जाए तो प्रारंभिक भुगतान 255 रुपए होगा और बाकी 18 किस्तों में 110 रुपए का मासिक भुगतान करना होगा। यानी लगभग 30 मीटर तार की कीमत 480 रुपए भी उपभोक्ता से ली जाएगी। यह रकम प्रारंभिक भुगतान और किस्तों में जुड़ी रहेगी।
 
शर्मा ने बताया कि एक किलोवॉट क्षमता का ही कनेक्शन यदि 30 मीटर आर्मर्ड केबल के जरिए लिया जाए तो 1200 रुपए केबल का मूल्य होगा। प्रारंभिक भुगतान 255 रुपए का होगा और 150 रुपए की मासिक किस्त देनी होगी जो 18 महीने तक चुकानी होगी। शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में आम लोगों को पांच किलोवाट क्षमता का बिजली कनेक्शन देने में 1100 रुपए का आरंभिक भुगतान करना होगा और 375 रुपए की मासिक किस्त होगी जो 16 महीने में देय होगी। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

कन्हैया कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, जानिए क्‍या है मामला

आंध्रप्रदेश में पटाखा बनाने वाली यूनिट में विस्फोट से 8 की मौत, 6 घायल

आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, पार्टी में वापस लेने की अपील, बोले- अब नहीं करूंगा कोई गलती

बंगाल में बांग्लादेश जैसे हालात, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, घरों पर फेंके बम, पलायन को मजबूर 400 लोग

अमेरिका ने टैरिफ से दी राहत, चीन की तुलना में भारत को 20 फीसदी सस्ता पड़ेगा निर्यात

सभी देखें

नवीनतम

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को किया माफ, एक और मौका देने का ऐलान, क्या बनाएंगी उत्तराधिकारी

Waqf : PM मोदी ने केरल के मुनंबम मुद्दे को सुलझाया, नेताओं ने किया था नजरअंदाज

MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, उज्जैन, विदिशा सहित इन जिलों के कलेक्टर बदले

मुर्शिदाबाद हिंसा पर कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग, BJP ने किया 400 हिन्दुओं के पलायन का दावा

AI से 32 करोड़ लोगों का भविष्य जुड़ा, वोट देने से बदलेगा शिक्षा का सिस्टम, स्टेट प्रेस क्लब के पत्रकारिता महोत्सव में बोले मनीष सिसोदिया

अगला लेख