प्रद्युम्न हत्याकांड में आया नया मोड़, सीबीआई की गिरफ्त में 11वीं का छात्र

Webdunia
बुधवार, 8 नवंबर 2017 (10:11 IST)
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड में उस समय एक नया मोड़ आ गया जब सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसी स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं के एक छात्र को हिरासत में लिया है।

स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र सात वर्षीय प्रद्युम्न की आठ सितंबर को सुबह स्कूल में ही हत्या कर दी गई थी। उसका गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था।
 
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि ग्याहरवीं कक्षा के छात्र को मंगलवार देर रात पकड़ा गया। उसने कथित तौर पर इस अपराध को अंजाम इसलिए दिया क्योंकि वह चाहता था कि पूर्वनिर्धारित पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) और परीक्षा टल जाए। अपराध में इस्तेमाल हुए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है।
 
प्रवक्ता ने बताया, 'सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं। छात्र को पकड़ लिया गया है। वह हमारा मुख्य संदिग्ध है।' आरोपी छात्र नाबालिग है और उसकी उम्र करीब 16 वर्ष है।
 
एजेंसी ने बताया कि उसे देर रात पकड़ा गया और उसके अभिभावकों को सूचित किया गया। जिस दिन यह घटना हुई उसी दिन गुरुग्राम पुलिस ने स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार को अपराध के संदेह में गिरफ्तार कर लिया था।
 
आरोपी छात्र के पिता ने कहा कि मेरे बेटे ने प्रद्युम्न की हत्या नहीं की। उसने ही सबसे पहले माली और स्कूल को घटना के बारे में बताया था। हमने हर बार पुलिस, सीबीआई को सहयोग किया। पिता ने दावा किया कि सीबीआई ने उसे पूछताछ के लिए मंगलवार की रात 9 बजे बुलाया था। उसके बाद वह वापस नहीं आया है। इसके खिलाफ वह गुरुग्राम अदालत जाने की तैयारी कर रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि सितंबर में गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशल स्कूल के शौचालय में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न का शव पाया गया था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में स्कूल के बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया था। पुलिस पर उठे सवालों और मामले के तूल पकड़ने पर हरियाणा सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Bhojshala Survey : भोजशाला सर्वेक्षण का 93वां दिन, हिंदू नेता ने किया मूर्तियां मिलने का दावा

Paper Leak मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, NTA के DG को हटाया गया

यह लोकसभा अलग दिखने वाली है, मोदीजी! सब कुछ बदलना पड़ेगा!

EOU की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को NEET पेपर लीक से जुड़ी पूरी रिपोर्ट सौंपी, बड़ी साजिश का खुलासा

लाइसेंस मांगने पर पुलिसवाले को कार से घसीट डाला, वीडियो वायरल

सभी देखें

नवीनतम

जेल में कमजोर हुए केजरीवाल, 3 माह में कम हुआ 8 किलो वजन

Live : नीट PG परीक्षा टली, 1563 छात्र आज दोबारा देंगे UG एग्जाम

राजकोट गेम जोन हादसा : राजकोट के मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत 3 गिरफ्तार

जोधपुर सांप्रदायिक हिंसा : पुलिस पर पथराव के बाद 51 लोग गिरफ्तार, धारा 144 लागू

दिग्विजय सिंह का दावा- MP की BJP कार्यकर्ता की UP में हत्या, शव के लिए भटक रहा परिवार

अगला लेख