Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रकाश आंबेडकर का सनसनीखेज दावा, CM रहते दाऊद से मिले थे शरद पवार

हमें फॉलो करें Sharad Pawar
मुंबई , शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (22:41 IST)
Sharad Pawar met Dawood Ibrahim: वंचित बहुजन आघाडी (VBA) के नेता प्रकाश आंबेडकर ने शुक्रवार को दावा किया कि वरिष्ठ नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहते हुए दुबई में माफिया दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी। आंबेडकर के दावों पर पवार या उनकी पार्टी राकांपा (एसपी) की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
 
आंबेडकर ने मुंबई में दावा किया कि यह कथित बैठक 1988-91 के दौरान पवार के मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुई थी। आंबेडकर ने दावा किया कि जब पवार मुख्यमंत्री थे तो वह पहले लंदन गए और फिर एक बैठक के लिए कैलिफोर्निया गए। उन्होंने कहा कि वह लंदन वापस आए और फिर दुबई चले गए। दुबई में उनकी मुलाकात दाऊद इब्राहिम से हुई। आंबेडकर ने पूछा कि क्या केंद्र सरकार ने इस बैठक को मंजूरी दी थी? ALSO READ: प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी से MVA को क्यों है खतरा?
 
कौन हैं प्रकाश आंबेडकर : प्रकाश यशवंत अंबेडकर, जिन्हें बालासाहेब अंबेडकर के नाम से जाना जाता है, एक राजनीतिज्ञ, लेखक और वकील हैं। वे वंचित बहुजन आघाड़ी नामक राजनीतिक पार्टी के प्रमुख हैं। वे तीन बार संसद सदस्य रह चुके हैं। वे 12वीं और 13वीं लोकसभा में अकोला का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।  ALSO READ: Maharashtra Election : शरद पवार बोले- एमवीए में 200 सीटों पर बनी सहमति, हरियाणा में हार का नहीं होगा असर

बाबा साहब आंबेडकर के पोते प्रकाश 1990 से 1996 तक राज्यसभा के भी सदस्य रह चुके हैं। प्रकाश आंबेडकर ने 2017 में अपने बेटे सुजात के साथ मिलकर 'प्रबुद्ध भारत'  समाचार पत्र को फिर से लॉन्च किया। इस अखबार की स्थापना उनके दादा डॉ. बीआर आंबेडकर ने की थी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में 23 करोड़ से ज्यादा लोग घोर गरीब, UNDP की रिपोर्ट में खुलासा