बिहार की राजनीति में पोस्टर से मचा बवाल, जनसुराज की पार्टी के निशाने पर लालू का परिवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (23:41 IST)
चुनाव रणनीतिकार से कार्यकर्ता बने प्रशांत किशोर ‘जन सुराज’ को एक पूर्ण राजनीतिक दल बनाने की ओर अग्रसर हैं और सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार को परोक्ष रूप से निशाना बनाने वाले एक पोस्टर को लेकर बिहार में ‘‘इंडिया’’ गठबंधन के निशाने पर हैं।
 
जन सुराज के प्रवक्ता संजय ठाकुर ने पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए कहा, ‘‘लाखों लोग जन सुराज से जुड़े हैं। अपर्णा यादव उनमें से एक हैं। लेकिन उनके विचारों को जन सुराज के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। हम राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए आए हैं, व्यक्तिगत हमले करने के लिए नहीं।’’
ALSO READ: 11वीं बार फिर जेल से बाहर आएगा गुरमीत राम रहीम, EC ने हरियाणा सरकार को पैरोल के लिए दी इजाजत
राजद सुप्रीमों के खिलाफ लगाया गया उक्त पोस्टर जन सुराज कार्यकर्ता अपर्णा यादव द्वारा लगाया गया है, जिनके बारे में बिहार के राजनीतिक हलकों में ज्यादा जानकारी नहीं है। ये पोस्टर शहर में कई स्थानों पर चस्पा किए गए। राजद का कार्यालय वीरचंद पटेल मार्ग पर स्थित है और वहां भी ये विवादित पोस्टर देखे गए।
 
हालांकि पोस्टर में किसी का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन नारा ‘‘जो बहू का नहीं हुआ वो बिहार का क्या होगा’’ को प्रसाद पर स्पष्ट रूप से कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है। राजद प्रमुख के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शादी के कुछ महीने बाद ही पत्नी ऐश्वर्या से अलग हो गए।
 
राजद और कांग्रेस जैसे उसके सहयोगियों ने अनुमानतः आक्रोश के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रशांत किशोर को एक राजनीतिक ‘‘बहुरूपिया’’ करार दिया। उन्होंने कहा कि वह अब ‘‘धूल चाटने के लिए बाध्य’’ हैं।
 
कांग्रेस नेता शिशिर कौंडिल्य ने कहा, ‘‘अगर किशोर राजनीतिक करियर बनाने के प्रति गंभीर हैं तो उन्हें सार्वजनिक जीवन में मर्यादा सीखनी चाहिए।’’
 
प्रशांत किशोर ने नरेन्द्र मोदी, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी जैसे कई नेताओं के लिए बतौर पेशेवर काम किया है। उन्होंने 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक परामर्श देने का कार्य छोड़ दिया था।
 
बिहार के बक्सर जिला निवासी 47 वर्षीय किशोर ने अपने जन सुराज के तहत पूरे राज्य का दौरा कर रहे हैं। इसका उद्देश्य एक ऐसा राजनीतिक मंच बनाना है जो राज्य को पिछड़ेपन की चपेट से बाहर निकाल सके।
 
किशोर की योजना ‘जन सुराज’ अभियान को आगामी दो अक्टूबर को पटना शहर के पशु चिकित्सा महाविद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राजनीतिक दल का स्वरूप देने की है। संयोगवश इसी मैदान में 6 साल पहले तेज प्रताप यादव का विवाह समारोह भी आयोजित किया गया था।  (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Israel-Hamas War : इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, कम से कम 60 लोगों की मौत

जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर जर्मनी में कही बड़ी बात, बोले- झुकने का तो सवाल ही नहीं

लंदन जा रहे ब्रिटिश एयरवेज विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के कारण बेंगलुरु लौटा

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

अगला लेख