शर्मनाक! अस्पताल से गर्भवती महिला को भगाया, शेड के नीचे प्रसव

Webdunia
रविवार, 21 मई 2017 (08:08 IST)
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गर्भवती महिला को अस्पताल से भगा दिया गया, जिसके कारण मकान के शेड में उसका प्रसव कराया गया। इस मामले में राज्य शासन ने चिकित्सक और नर्स के खिलाफ कार्रवाई की है।
 
जिले के अधिकारियों ने बताया कि शहर के सिरगिट्टी क्षेत्र के लोको खोली में रहने वाली विधवा गर्भवती महिला को जिला अस्पताल ने बुधवार की रात बिस्तर खाली नहीं होने का हवाला देते हुए अस्पताल से लौटा दिया। इससे पहले महिला पड़ोसियों के साथ सिरगिट्टी स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी वहां से भी उसे जिला अस्पताल में डिलीवरी कराने के नाम पर र्दुव्‍यवहार करके भगा दिया गया था।
 
महिला जब पड़ोसी महिलाओं के साथ पैदल घर लौट रही थी इसी दौरान उसे दर्द हुआ तब रास्ते में टूटे मकान के शेड के नीचे उसका प्रसव कराया गया। महिला सारी रात अपने नवजात शिशु के साथ वहां पड़ी रही। आसपास के लोगों का गुस्सा भड़कने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और बाद में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले को बिलासपुर की आयुक्त निहारिका बारीक ने गंभीरता से लिया और संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं को जांच का आदेश दिया है। प्रारंभिक जांच को आधार मानकर आयुक्त ने बिलासपुर के अतिरिक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में एक विस्तृत जांच कमेटी का गठन भी कर दिया है।
 
उन्होंने बताया कि घटना के समय जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात स्त्री रोग विभाग की चिकित्सक रमा घोष को ऑफिस अटैच कर दिया गया है तथा नर्स सीमा सिंह को निलंबित कर दिया गया है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम के हमलावरों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, बुरी तरह भड़के मोदी

नीतीश कुमार ने पहलगाम हमले पर कहा, पूरा देश एकजुट है आतंकवाद के खिलाफ

Pahalgam Attack: गोली से घायल बेटी व्‍हीलचेयर पर पहुंचीं कब्रिस्तान, अंतिम विदाई में बदहवास हुईं पत्‍नी, बुजुर्ग पिता भी टूटे

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: राष्ट्रीय मूल्यांकन में गुजरात 346 पंचायतों के साथ देश में शीर्ष पर

पहलगाम हमले पर पीएम मोदी बोले, आतंकियों के आकाओं की कमर टूटकर रहेगी

अगला लेख