शेयर चैट : कमाल का सोशल मीडिया नेटवर्क

Webdunia
पश्चिम में जहां स्मार्टफोन और इंटरनेट ने अकेलेपन को बढ़ाया है वहीं भारत में इन्होंने लोगों को आपस में जोड़ा है। मैसेज करने का सिंपल एप जैसे व्हाट्सएप मैसेज करने से अधिक सोशल नेटवर्क के रूप में काम कर रहा है। 
 
व्हाट्सएप का उद्देश्य इस तरह लोगों को जोड़ना नहीं था परंतु भारत की संस्कृति के चलते यह एप इस तरह काम करने लगा। फेसबुक और ट्विटर की पहुंच कम लोगों तक है। खासतौर पर ऐसे लोग जो इंटरनेट से मोबाइल के जरिए हाल ही में जुडे हैं या जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं लिमिटेड डाटा पैक के कारण इनका इस्तेमाल नहीं करते। 
 

लोग अपने आसपास के लोगों से अपनी भाषा में जुड़ना चाहते हैं। भारत की बड़ी आबादी की जरूरतों को अब तक समझा नहीं गया था। इसकी शुरूआत शेयरचैट के आने के बाद हुई। 
 
शेयरचैट अनोखा सोशल मीडिया नेटवर्क भारत की विभिन्न भाषाओं के लिए तैयार कर रहा है जिसमें हिंदी, मराठी, मलयालम और तेलुगु शामिल हैं। 
 
शेयरचैट एक मिलियन डाउनलोड की करीब है और इसके आधा मिलियन एक्टिव यूजर हैं। यह हर हफ्ते 15 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। शेयरचैट की शुरूआत तीन आईआईटी छात्रों फरीद अहसान, भानु सिंह और अंकुश सचदेवा ने 2015 में की थी। 
 
इन तीनों ने आम लोगों की जरूरतों को समझा और उनके लिए संवाद को आसान बनाया। देश में तीन तरह की जनता है। पहली जिसमें अमीर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले 30-40 मिलियन उपभोक्ता है। दूसरी 100-150 मिलियन लोगों की आबादी जो अपने स्मार्टफोन से इंटरनेट चलाते हैं। तीसरी पूरी एक बिलियन जनता है जो इंटरनेट को कम अच्छे से जानती है। 
 
अधिकतर लोग लोकल भाषा में बातचीत (मैसेजिंग) करना चाहते हैं। इन लोगों को गूगल के प्लेस्टोर की समझ भी है। इनकी जरूरतें पूरी करना शेयरचैट ने जरूरी समझा। 
 
शेयरचैट के जरिए यूजर एक दूसरे को फोलो कर पाते हैं, अपनी भाषा में कंटेट खोज पाते हैं और बना भी पाते हैं और इसे शेयर भी कर सकते हैं। शेयरचैट की शुरूआत एक फन एप के तौर पर हुई थी। यह एक पूर्ण सोशल मीडिया बनने को तैयार हो चुका है।  इसकी तेज सफलता इस बात का सबूत हैं कि उपभोक्ता इस तरह के एप के इंतजार में थे। 
 
यह हाल ही में उन 6 एप में शामिल था जिन्हें गूगल लांचपैड एक्सलेरेटर प्रोग्राम के लिए बुलाया गया था। शेयरचैट भारत के लिए ऐसा होगा जैसे पश्चिम के लिए ट्विटर है। यह सही मायनों में भारतीय फेसबुक है। 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, उदयनिधि को बनाया डिप्‍टी CM, सेंथिल बालाजी की हुई वापसी

नसरल्लाह की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया चुनाव प्रचार

Nepal Flood : नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 59 लोगों की मौत, 36 अन्य घायल

अनुच्छेद 370 को केवल भारत सरकार ही बहाल कर सकती है : गुलाम नबी आजाद

हरियाणा में दर्द के दशक का करेंगे अंत : राहुल गांधी

अगला लेख