सट्टेबाजी में पैसा हारने पर मांगी मोदी से मदद

Webdunia
रविवार, 23 अप्रैल 2017 (23:18 IST)
अहमदाबाद। क्रिकेट में सट्टेबाजी में धन हारने के बाद पैसा नहीं देने पर सट्टेबाजों से धमकी मिलने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांग रहे एक व्यक्ति का वीडियो सामने आने के बाद राजकोट पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है।
 
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान दीपक धनानी के तौर पर की गई है। इस वीडियो को उसने अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया। वह वीडियो में कह रहा है कि कुछ सट्टेबाज और अपराधी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद धनानी लापता हो गया था।
 
वीडियो में वह यह कहता दिखाई दे रहा है कि नमस्ते नरेंद्र मोदी साहब। नमस्ते राजकोट नगर पुलिस आयुक्त साहब। मेरा नाम दीपक जमनादास धनानी है। राजकोट और अन्य शहरों के सट्टेबाज और अपराधी मेरी हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। मैं काफी परेशानी में हूं। 
 
वीडियो में वह कह रहा है कि मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने बड़ी गलती की है। मैंने क्रिकेट में सट्टेबाजी और एमसीएक्स से जो भी धन कमाया वह उन्हें दे दिया और उसके लिए मैंने अपना घर भी बेच दिया। अब मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है। इसके बावजूद ये लोग मेरे घर आते हैं और मेरे पिता और मां को मार डालने की धमकी देते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि ये सभी आपराधिक तत्व हैं। इसमें एक अहमदाबाद का भी व्यक्ति है जिसका नाम है....। मैं बड़ी राशि हार गया। पहले ही पांच से सात करोड़ रुपए दे दिए हैं और मुझे 1.70 करोड़ रुपए और चुकाने हैं लेकिन मेरे पास उन्हें देने के लिए धन नहीं बचा है। पुलिस ने कहा कि उसने परिवार को सुरक्षा प्रदान की है। राजकोट में मालवीय नगर थाने के निरीक्षक आरआर सोलंकी ने कहा कि आगे की कार्रवाई प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ही की जा सकती है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

Ujjain : युवती का अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में 7 लोग हिरासत में, गांव में तनाव

FIR के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची लोक गायिका नेहा राठौर, भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट का है आरोप

Mock dril: मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित 5 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी

शहबाज शरीफ पहुंचे ISI मुख्यालय, क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े घटनाक्रमों पर ली जानकारी

Indus Water Treaty : भारत के हक का पानी भारत में रुकेगा, पाकिस्‍तान से तनाव के बीच बोले PM मोदी

अगला लेख