सट्टेबाजी में पैसा हारने पर मांगी मोदी से मदद

Webdunia
रविवार, 23 अप्रैल 2017 (23:18 IST)
अहमदाबाद। क्रिकेट में सट्टेबाजी में धन हारने के बाद पैसा नहीं देने पर सट्टेबाजों से धमकी मिलने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांग रहे एक व्यक्ति का वीडियो सामने आने के बाद राजकोट पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है।
 
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान दीपक धनानी के तौर पर की गई है। इस वीडियो को उसने अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया। वह वीडियो में कह रहा है कि कुछ सट्टेबाज और अपराधी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद धनानी लापता हो गया था।
 
वीडियो में वह यह कहता दिखाई दे रहा है कि नमस्ते नरेंद्र मोदी साहब। नमस्ते राजकोट नगर पुलिस आयुक्त साहब। मेरा नाम दीपक जमनादास धनानी है। राजकोट और अन्य शहरों के सट्टेबाज और अपराधी मेरी हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। मैं काफी परेशानी में हूं। 
 
वीडियो में वह कह रहा है कि मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने बड़ी गलती की है। मैंने क्रिकेट में सट्टेबाजी और एमसीएक्स से जो भी धन कमाया वह उन्हें दे दिया और उसके लिए मैंने अपना घर भी बेच दिया। अब मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है। इसके बावजूद ये लोग मेरे घर आते हैं और मेरे पिता और मां को मार डालने की धमकी देते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि ये सभी आपराधिक तत्व हैं। इसमें एक अहमदाबाद का भी व्यक्ति है जिसका नाम है....। मैं बड़ी राशि हार गया। पहले ही पांच से सात करोड़ रुपए दे दिए हैं और मुझे 1.70 करोड़ रुपए और चुकाने हैं लेकिन मेरे पास उन्हें देने के लिए धन नहीं बचा है। पुलिस ने कहा कि उसने परिवार को सुरक्षा प्रदान की है। राजकोट में मालवीय नगर थाने के निरीक्षक आरआर सोलंकी ने कहा कि आगे की कार्रवाई प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ही की जा सकती है। (भाषा)
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख