Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जहां गिरे थे PM नरेन्द्र मोदी, अब तोड़ी जाएंगी सीढ़ियां

हमें फॉलो करें जहां गिरे थे PM नरेन्द्र मोदी, अब तोड़ी जाएंगी सीढ़ियां

अवनीश कुमार

, मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (11:50 IST)
कानपुर। 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल घाट पर नमामि गंगे के तहत गंगा सफाई अभियान को करीब से देखने पहुंचे थे।  मोदी ने बोट में सवार होकर गंगा के बीच धारा में नमामि गंगे के तहत गंगा सफाई अभियान के बारे में चर्चा की थी। इसके बाद जब वे वापस अटल घाट पर आकर सीढ़ियां चढ़ रहे थे तभी लड़खड़ा फिसल गए थे। इसे देख उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए थे। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की कड़ी फटकार भी लगाई थी।
 
जिला प्रशासन जल्द ही जिन सीढ़ियों से लड़खड़ा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिसले थे, उन सीढ़ियों को तोड़कर उनके स्थान पर नई सीढ़ियां बनाएगा।
 
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने 2 साल पहले 29 घाटों का निर्माण का ठेका इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को 44.30 करोड़ में दिया गया था। इसमें अप्रैल 2018 में गंगा बैराज के पास अटल घाट का भी निर्माण कार्य मिला था। निर्माण कार्य को 18 महीने में पूरा करना था, लेकिन इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी ने 10 महीने में ही पूरा कर दिया था।
 
स्थानीय लोगों और समाजसेवी चंदन के मुताबिक जल्दबाजी के चलते कंपनी ने घाट पर बनी सीढ़ियों को मानक के विपरीत बना डाला था। बनने के बाद स्थिति यह थी कि सीढ़ियां ऊंची और नीचे बनी थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले भी लोग यहां पर गिर चुके थे। इतना ही नहीं, कार्यक्रम का निरीक्षण करने आए मंत्रीजी भी लड़खड़ा कर गिरते-गिरते बचे थे, लेकिन फिर भी जिला प्रशासन आंख बंद किए रहा। 
 
समाजसेवी चंदन ने बताया कि हम लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। इसमें दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। सीढ़ियां को तोड़कर दोबारा बनाने की आग्रह किया गया है ताकि इस प्रकार की घटना दोबारा न हो। 
 
कानपुर कमिश्नर सुधीर एम. बोबडे ने बताया कि प्रधानमंत्रीजी का सीढ़ियों पर लड़खड़ाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होगी। अटल घाट के निर्माण कार्य की जांच करवाकर खराब सीढ़ियों को तोड़कर पुनः बनवाया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather update : पश्चिमी विक्षोभ के कारण जारी रहेगी ठंड की ठिठुरन, 7 से 15 डिग्री रह सकता है तापमान