बंगाल के हिंसा प्रभावित कालियागंज में निषेधाज्ञा, इंटरनेट सेवाएं निलंबित

Webdunia
शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (08:34 IST)
  • बंगाल के हिंसा प्रभावित कालियागंज में निषेधाज्ञा
  • इंटरनेट सेवाएं निलंबित
  • ममता पर लगाया आरोप
Bengal violence: कालियागंज (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में उत्तर दिनाजपुर जिले के पूरे कालियागंज शहर में गुरुवार को निषेधाज्ञा लागू करने के साथ ही इंटरनेट (Internet) सेवाएं निलंबित कर दी गईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। गत रविवार को शहर के कुछ हिस्सों में निषेधाज्ञा लागू की गई थी। अधिकारी ने कहा कि ये उपाय 30 अप्रैल तक जारी रहेंगे।
 
पिछले सप्ताह 17 वर्षीय लड़की से कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या को लेकर शहर में हिंसा हुई थी। वहीं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के उपाध्यक्ष अरुण हलदर ने मृतका के परिजनों से मुलाकात की और आरोप लगाया कि सच्चाई को दबाने का प्रयास किया गया। हलदर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वोट बैंक की राजनीति के लिए एक समुदाय विशेष को बचाने का आरोप लगाया।
 
लापता होने के एक दिन बाद लड़की शुक्रवार सुबह कालियागंज की नहर में मृत पाई गई। उसके परिवार का आरोप है कि हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया। मौत से इलाके में हिंसा भड़क गई और कालियागंज थाने में आग लगा दी गई। हलदर ने कहा कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो किसी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया।
 
उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को उपस्थित होना चाहिए था, लेकिन वे उपस्थित नहीं थे। कम से कम जांच अधिकारी को तो मौजूद होना चाहिए था लेकिन वे भी नहीं थे। आप मेरा अपमान नहीं, बल्कि एक संवैधानिक पद का अपमान कर रहे हैं।
 
इस बीच कालियागंज में हिंसा के दौरान घायल हुए पुलिस के नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मिजानुर रेहमान पुलिस के नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कालियागंज में हुई हिंसा में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सिलीगुड़ी के नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

RAW ने रची पन्नू की हत्या की साजिश, अमेरिका के आरोपों में कितना दम, कौन हैं विकास यादव, जिन्हें FBI ने घोषित किया वांटेड

झारखंड के 'राहुल गांधी' को देखकर हर कोई हैरान, अपने नेता से मुलाकात की आस

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप

बिश्नोई समाज की मांग, सलमान माफी मांगें, पिता सलीम बोले- किससे मांगें माफी

शनिवार को 30 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी, इस हफ्ते 70

Bihar : बांका में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, CM नीतीश ने जताया शोक

शर्मनाक! मप्र के शिवपुरी में 9 वर्षीय बच्‍ची से कचरा बीनने वाले ने किया दुष्‍कर्म

Maharashtra Election : MVA का बड़ा आरोप, BJP ने हजारों वैध मतदाताओं के हटवाए नाम

Chhattisgarh में ITBP पर नक्‍सली हमला, IED विस्फोट से 2 जवान शहीद, 2 घायल

Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मामले की सुनवाई हुई पूरी, 5 दिन बाद आएगा फैसला

अगला लेख