Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पटना में पंचायत वार्ड सचिवों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें पटना में पंचायत वार्ड सचिवों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
, सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (17:40 IST)
पटना। अपने बकाया वेतन और नौकरी स्थाई करने की मांग को लेकर बीते 15 दिसंबर से पटना में धरने पर बैठे पंचायत वार्ड सचिव पुलिस के काफी समझाने के बाद भी अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद जब उन पर पानी की बौछार की तो पथराव शुरू हो गया, जिससे बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

खबरों के अनुसार, सुबह सैकड़ों की संख्या में पंचायत वार्ड सचिवों ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया। वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने लिए आंसूगैस के गोले भी छोड़े।

पंचायत वार्ड सचिवों के समर्थन में जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान भी धरनास्थल पर पहुंचे थे।

पटना में सुबह से प्रशासन प्रदर्शनकारियों से बीजेपी दफ्तर के सामने से हटने के लिए कह रहा था, लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे पिछले कई दिनों से गरदली बाग में थे, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
File photo

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ये है रॉकलैंड रैंच, यहां एक आदमी की 3 बीवियां, कम होगी तो नहीं मिलेगा स्‍वर्ग, जानते हैं क्‍या है परंपरा